कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. माकन ने कहा कि 'ये AAP के पाप हैं.' CAG रिपोर्ट से AAP सरकार के कई घोटालों का पता चलता है.
उन्होंने हॉस्पिटल निर्माण को लेकर केजरीवाल पर 382 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. माकन ने कहा, कोविड के दौरान केंद्र द्वारा दी गई रकम का 56% उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) वापस केंद्र सरकार को भेज दिया था.
'दस साल में केवल तीन अस्पताल बनाए गए'
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, सीएजी रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 10 साल में सिर्फ तीन अस्पताल बने हैं. ये वो अस्पताल हैं, जिनकी नींव कांग्रेस सरकार के दौरान रखी गई थी. इन अस्पतालों पर टेंडर की रकम से 382 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए गए. इसलिए सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया.
टेंडर सेक्शन से ज्यादा खर्च
अजय माकन ने कहा, केजरीवल कहते हैं कि जितने का टेंडर होता है, वो उससे कम खर्च में काम करा देते हैं, लेकिन जो तीन हॉस्पिटल इस दौरान बनाए गए, उनमें लागत से ज्यादा रुपये खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पर 314 करोड़ रुपये, बुराड़ी अस्पताल पर 41 करोड़ रुपये और मौलाना आजाद डेंनटल हॉस्पिटल को बनाने में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए. माकन ने आरोप लगाया कि AAP सरकार अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाने में विफल रही, जिसका उन्होंने कोविड के दौरान वादा किया था.
'दो मरीजों पर एक बेड'
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 14 प्लॉट अधिग्रहित किए, जिन पर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज बनाए जा सकते थे, लेकिन कहीं कोई काम शुरू नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने पैसा दिया लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य पर पैसा खर्च नहीं कर सकी. कांग्रेस नेता ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा, दिल्ली के कई ऐसे हॉस्पिटल्स हैं, जहां बेड की कमी है और दो मरीजों पर एक बेड है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की भी कमी है.