scorecardresearch
 

'केजरीवाल जितना फेंकते हैं, उनको तो ओलंपिक में होना चाहिए...', आकाश आनंद ने बोला हमला

आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर उनके वादों और शिक्षा नीति की आलोचना की, यह दावा करते हुए कि केजरीवाल ने वादों की पूर्ति में धोखा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की 'फेंकने' की क्षमता उन्हें ओलंपिक में मेडल दिला सकती है.

Advertisement
X
बीएसपी नेता आकाश आनंद. (Photo: Aaj Tak)
बीएसपी नेता आकाश आनंद. (Photo: Aaj Tak)

बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जितना फेंकते हैं, उनको तो ओलंपिक में होना चाहिए. शायद भारत को एक-दो मेडल ही आ जाते. 
 
दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते 11 साल से दिल्ली की जनता से सिर्फ वादे ही किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. हर वादे को पूरा करने की बजाय केजरीवाल ने लोगों को धोखा दिया.

Advertisement

खास तौर से आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति की पोल खोलते हुए आकाश आनंद ने कहा कि अगर कोई बच्चा नौवीं में फेल हो जाए तो उस पर मेहनत करने के बजाय केजरीवाल जी उसे ओपन स्कूल में भेज कर पल्ला झाड़ लेते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद दिल्ली के स्कूलों के शानदार नतीजों का ढिंढोरा पीटने लगते हैं. 

ऐसे ही उन्होंने हर क्षेत्र में धोखा देने का काम किया. उन्हें नेता नहीं बल्कि एथलीट होना चाहिए. शायद लंबा-लंबा फेंकने में वो कोई मेडल ही ले आते.

Live TV

Advertisement
Advertisement