दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है और वो शून्य पर सिमट गई है. कांग्रेस के करारी हार के बाद पार्टी नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को विनम्रता से स्वीकार किया है. चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि हम प्रदेश के कार्यकर्ताओं की उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देते हैं.
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने चुनाव के नतीजे को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली की प्रगति के लिए हम हमेशा लड़ते रहेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा कि प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध - दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जिसमें बीजेपी को बहुमत मिली है. वही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वही नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है.