scorecardresearch
 

Delhi Badli Seat Result: बादली में बीजेपी की जीत, देवेंद्र यादव तीसरे नंबर पर रहे

बादली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवार अजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, भाजपा ने इस बार बादली सीट से अहिर दीपक चौधरी के नाम पर भरोसा जताया था, जबाकि कांग्रेस ने अपने पिछले उम्मीदवार देवेंद्र यादव को ही एक बार फिर से इस सीट पर मौका दिया था. यहां बीजेपी की जीत हुई.

Advertisement
X
बादली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव (फोटो: एक्स)
बादली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव (फोटो: एक्स)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई. बादली से भी बीजेपी जीती. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव हार गए. इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवार अजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, भाजपा ने इस बार बादली सीट से अहिर दीपक चौधरी के नाम पर भरोसा जताया था. यहां दीपक की जीत हुई.

Advertisement

2020 में किसने मारी थी बाजी
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के अजेश यादव ने 29,094 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 49.65 % वोट शेयर के साथ 69,427 वोट मिले थे. उन्होंने BJP के विजय कुमार भगत को 29094 वोटों से हराया था. विजय कुमार भगत को इस चुनाव में (28.84 %) कुल 40333 वोट हासिल हुए थे.

2015 में भी जीते थे अजेश यादव
बात करें साल 2015 की तो यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उ‌म्मीदवार अजेश कुमार यादव ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 35376 वोटों से मात दी थी. अजेश कुमार यादव को जहां 72795 वोट मिले थे. वहीं देवेंद्र यादव को 37419 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement