दिल्ली बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी चुनावों से पहले एक बड़े फर्जीवाड़े की साजिश का आरोप लगाया है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर वोटर पंजीकरण के मामलों को उजागर किया. उन्होंने शाहीन बाग में दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि इसमें आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे दस्तावेजों को छेड़छाड़ करके वोटर पंजीकरण में इस्तेमाल करने के मामले सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले के तहत एक ही पते पर दर्जनों वोटरों को पंजीकृत किया गया, खासकर मुस्लिम समुदाय के वोटरों को हिंदू-बहुल इलाकों में जोड़ा गया.
यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (धारा 336 और 340) के तहत दर्ज की गई है, जिसमें कई व्यक्तियों और फर्जी दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है. सचदेवा ने कहा कि वोटर लिस्ट में अचानक हुई बढ़ोतरी का यह ट्रेंड नया नहीं है. उन्होंने 2015 में 14 लाख और 2019 में 9 लाख नए वोटरों के जुड़ने का उदाहरण देते हुए इसे चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए आप द्वारा जानबूझकर किया गया प्रयास बताया. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की और सभी वोटर पंजीकरण की फिजिकल जांच कराने की बात कही.
यह भी पढ़ें: 'महिला सम्मान योजना' को रेड फ्लैग, दिल्ली चुनाव के लिए पंजाब से पैसा आने का आरोप... LG की चिट्ठी की 3 बड़ी बातें
वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप
सचदेवा ने आप सरकार की नीतियों की भी आलोचना की और केजरीवाल पर पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता और दिल्ली में राशन कार्ड और वृद्ध पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे केजरीवाल की “खोखली घोषणाओं” के जाल में न फंसें. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के सशक्तिकरण और बेहतर शासन के उदाहरण मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: AAP की 'महिला सम्मान स्कीम' पर तकरार... दिल्ली में सियासत जोरदार, देखें दंगल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की मतदाताओं से अपील
सचदेवा ने आश्वासन दिया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह पानी, बिजली और महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों सहित बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे आप की कथित चुनावी धांधली को खारिज करें और एक ऐसी सरकार का समर्थन करें जो ईमानदारी और जनकल्याण को प्राथमिकता देती हो. इन आरोपों ने दिल्ली में चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है, जबकि भाजपा ने आप पर अपना हमला तेज कर दिया है. दोनों पार्टियां अब कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं.