scorecardresearch
 

'आतिशी और संजय के खिलाफ मानहानि केस करूंगा', BJP से फंडिंग मिलने के आरोप पर बोले संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी के हालिया बयानों का भी जिक्र किया, जिसमें आतिशी ने उन पर बीजेपी से बड़ी रकम लेने का आरोप लगाया था. संदीप दीक्षित ने पिछले 10-12 सालों में कांग्रेस और उनके परिवार को बार-बार निशाना बनाए जाने पर निराशा व्यक्त की.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच बढ़ती सर्दी के बीच सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. नई दिल्ली (New Delhi) विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया था कि संदीप दीक्षित को बीजेपी से पैसे मिले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए दीक्षित ने कहा, "मैं मानहानि के मुकदमे के जरिए 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगूंगा. इस रकम का इस्तेमाल यमुना नदी की सफाई और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किया जाएगा."

संदीप दीक्षित ने आतिशी के हालिया बयानों का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने संदीप पर बीजेपी से बड़ी रकम लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने पिछले 10-12 सालों में कांग्रेस और उनके परिवार को बार-बार निशाना बनाए जाने पर निराशा व्यक्त की.

'अगर सरकार झूठ बोले...'

संदीप दीक्षित ने कहा, "कई साल से वे हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाते रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक बार शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के तथाकथित सबूत लेकर आए थे. बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया कि केजरीवाल के सीएम बनने के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सबूत मांगे थे."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "अगर सरकार सीधे-सीधे झूठ बोले, तो बहुत दिक्कत होती है. ये कहते हैं कि हमारे पास एंटी-करप्शन ब्यूरो नहीं है. तो मैं पूछना चाहता हूं कि आपने इस देश में लोकपाल के नाम पर हल्ला खड़ा कर दिया था. तो आप लोकपाल के पास क्यों नहीं गए और हाई कोर्ट को चिट्ठी क्यों नहीं भेजी? अगर आपके पास एक सुबूत भी था, तो क्यों वो बाहर नहीं आया. ये शीला जी के खिलाफ 307 पेज का सुबूत लेकर घूमते थे. वो सिर्फ पेपर की कटिंग थे और केजरीवाल पहली व्यक्ति होंगे जो पेपर की कटिंग को सुबूत के रूप में पेश करते हैं."

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: 'आदतन जनता से झूठ बोलती है AAP', संदीप दीक्षित का बड़ा हमला

दीक्षित ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ AAP द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योजनाओं को लागू नहीं कर पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement