scorecardresearch
 

'दिल्ली में AIMIM का कोई वजूद नहीं', कपिल मिश्रा का ओवैसी पर तंज... CM आतिशी को भी घेरा

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग भी बढ़ गई है. नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री आतिशी और AIMIM के नेता शोएब जमई पर जुबानी हमला किया है.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा, शोएब जमाई (फाइल फोटो)
कपिल मिश्रा, शोएब जमाई (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की सियासी जमीन पर अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'ओवैसी की पार्टी खुद ओवैसी को सीरियस नहीं लेती और मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में AIMIM का कोई अस्तित्व भी है. उन्होंने दंगाइयों को टिकट दिया है. ताहिर हुसैन जिसने IB अधिकारी अंकित शर्मा का मर्डर किया, AIMIM ने उसे चुनावी मैदान में उतारा है. मुझे लगता है कि ओवैसी दिल्ली के हिंदू समाज के जख्मों पर नमक छिड़कना चाहते हैं, इसलिए बार-बार ऐसी कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार हम ऐसा मौका नहीं देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप, पूछा- एक झुग्गी से 30 नए वोट बनाने की अर्जी कैसे आई

कपिल मिश्रा पर AIMIM के शोएब जमई ने किया पलटवार

वहीं शोएब जमई ने भी कपिल मिश्रा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन के घर में बैठ के चंदा जुटाते थे. वह ताहिर हुसैन के घर में जूठे बर्तन धोते थे.' जमई ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बात पर कहा कि अगर हमारी पार्टी का आलाकमान चाहेगा, तो हम कपिल मिश्रा के खिलाफ कैंडिडेट खड़ा करेंगे. शोएब जमई ने कहा कि हम चाहेंगे कि कपिल मिश्रा हर हाल में हारें, किसी भी कीमत पर कपिल मिश्रा की हार होनी चाहिए. बता दें कि बीजेपी ने कपिल मिश्रा को करावलनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

पैसे चाहिए तो आतिशी को जनता याद आई: कपिल मिश्रा

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी अपने इलेक्शन के लिए क्राउड फंडिंग कर रही हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. आतिशी ने लोगों से अपील ​की कि वे 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक उनके चुनाव कैम्पेन के लिए डोनेट कर सकते हैं. आतिशी की क्राउड फंडिंग के मुद्दे पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'देखिए चुनाव के समय उन्हें जनता की याद आती है. चुनाव के लिए पैसे चाहिए तो उन्हें जनता की याद आई, बाकी 10 साल उन्हें जनता की याद नहीं आई. आज जब करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आए, तब इन्हे याद आई. सबको पता है, एक जमाने में इनको क्राउड फंडिंग करने के लिए बाहर से NRI आते थे, सड़कों पर लोग खुद पैसे देते थे, अब इनको तमाशा करना पड़ रहा है, पैसे तो कहीं और रखे हैं, चुनाव आने का दिखावा है. आतिशी कालका जी से चुनाव हार रही हैं, अरविंद केजरीवाल दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं, ये बात आदमी पार्टी को अच्छे से पता है, इसलिए ये तमाशा किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: 'जीत के लिए और प्रयास करने की जरूरत...', दिल्ली चुनाव को लेकर BJP की मीटिंग में बोले PM मोदी

Advertisement

दिल्ली में भाजपा बनाने जा रही है सरकार: कपिल मिश्रा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है, मैं पहले भी करवालनगर से चुनाव जीत चुका हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी नेताओं की शक्ति साथ में लगी हुई है, हम दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं. 8 फरवरी को राम भक्तों की सरकार बनेगी, दिल्ली में भगवा लहराएगा, जय जय श्री राम गूंजेगा.' बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान एक चरण में 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 तो बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement