scorecardresearch
 

'महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट...', रमेश बिधूड़ी के बयान पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली सीएम आतिशी को लेकर 'भद्दी' बयानबाजी की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बयानों की आलोचना की और बताया कि आखिर अभी उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है.

Advertisement
X
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस बीच उनसे विवादित बयानबाजी को लेकर भी सवाल किए गए. बीते दिनों बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर दिए बयानों को चुनाव आयुक्त ने 'भद्दा' करार दिया.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई किसी महिला के बारे में भद्दी बातें बोले तो उसकी जितना निंदा की जानी चाहिए, उतनी की जानी चाहिए. हम ही नहीं सभी को मिलकर करनी चाहिए. वोटर्स को भी ऐसा करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आतिशी पर बयान के लिए बिधूड़ी को भाजपा ने दी नसीहत, दिल्ली CM से भी पूछा ये सवाल

रमेश बिधूड़ी पर क्यों नहीं लिया गया एक्शन?

चुनाव आयोग के चीफ राजीव कुमार ने आगे कहा, "इस तरह के गंदे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए. हमने बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन दी है. उन्होंने कहा कि हम अपने डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को फिलहाल क्रिमिनल एक्शन लेने से रोक रहे हैं. इसका फैसला वोटर्स को करने दीजिए. अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे एक्सेप्ट नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं."

Advertisement

सीएम आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का बयान

बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी को लेकर अपमानजनक बातें कही. उन्होंने कहा था, "आतिशी मार्लेना ने तो अपना बाप ही बदल लिया. मार्लेना से सिंह हो गई." इनके अलावा सीएम के पिता को लेकर भी दावे किए थे कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरू का समर्थन किया था, और उन्होंने अफजल गुरू का कथित रूप से बचाव किया था. बाद में आतिशी ने उनके बयानों की आलोचना की थी और बीजेपी पर महिला विरोधी होने के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें: 'बुजुर्ग व्यक्ति को गाली देने पर उतर आएंगे?', पिता पर बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर भावुक हुईं CM आतिशी

प्रियंका गांधी को लेकर दिए 'भद्दे' बयान

सीएम आतिशी पर 'भद्दी' बयानबाजी से पहले बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी. कालकाजी में अपने समर्थकों को दिए अपने संबोधन में कहा था, "कालकाजी की सड़क प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे." उन्होंने पहले तो इस बयान के लिए माफी मांगने से इनकार किया था, और इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि पहले कांग्रेस हेमा मालिनी के लिए माफी मांगे, जहां वह लालू यादव के पिछले बयानों का उदाहरण दे रहे थे. हालांकि, बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं को टैग करके उन्होंने एक्स पर माफी मांगी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement