scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव में अजित पवार की पार्टी NCP ने उतारे उम्मीदवार, जारी की 30 कैंडिडेट की लिस्ट

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी ने प्रमुख सीटों जैसे नई दिल्ली, कालकाजी और करावल नगर में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement
X
अजित पवार
अजित पवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यहां 30 उम्मीदवार उतारे हैं और अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एनसीपी ने नई दिल्ली, कालकालजी और करावल नगर जैसी सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. नई दिल्ली सीट से विश्वनाथ अग्रवाल, कालकाजी से जमील और करावल नगर सीट से संजय मिश्रा को मैदान में टिकट दिया गया है.

Advertisement

अजित पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली सरकार की सहयोगी है. वह खुद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री भी हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली में बीजेपी से गठबंधन नहीं किया है. अकेले चुनाव लड़ने का फैसला माना जा रहा है कि अजित पवार ने इसलिए लिया है, ताकि एनसीपी दिल्ली में अपनी मौजूदगी कायम कर सके. यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस का प्रभुत्व है, जहां मुकाबला त्रिकोणीय रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा

अजित गुट के लिए दिल्ली में पहला चुनाव

एनसीपी ने पहले भी महाराष्ट्र के बाहर राज्य के चुनाव लड़े हैं, लेकिन दिल्ली में उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, संयुक्त एनसीपी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई. जुलाई 2023 में एनसीपी के अजित पवार और शरद पवार गुटों में विभाजित होने के बाद से यह दिल्ली में पार्टी का पहला चुनाव होगा.

Advertisement

दिल्लीयह भी पढ़ें: दिल्ली कैंट सीट पर क्या हैं जनता के चुनावी मुद्दे? देखें विधानसभा चुनाव पर जमीनी पड़ताल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी की लिस्ट:

  1. बुराड़ी - रतन त्यागी
  2. बादली - मुलायम सिंह
  3. रिठाला - लाखन प्रजापति
  4. मंगोल पुरी (एससी) - खेम चंद बसवाल
  5. शालीमार बाग - मो. उस्मान
  6. चांदनी चौक - खालिद उर रहमान
  7. मटिया महल - मो. जावेद
  8. बल्ली मारन - मो. हारून
  9. मोती नगर - सदरे आलम
  10. मादीपुर (एससी) - हरीश कुमार
  11. हरि नगर - शब्बीर खान
  12. जनकपुरी - मो. नवीन
  13. विकासपुरी - हामिद
  14. नई दिल्ली - विश्वनाथ अग्रवाल
  15. कस्तूरबा नगर - सुरेंद्र सिंह हुडडा
  16. मालवीय नगर - मो. समीर
  17. छतरपुर - नरेन्द्र तंवर
  18. देवली (अ.जा.) - खेम चंद राजोरा
  19. संगम विहार - क़मर अहमद
  20. कालकाजी - जमील
  21. तुगलकाबाद - प्रेम खटाना
  22. बदरपुर - इमरान सैफी
  23. लक्ष्मी नगर - दानिश अली
  24. कृष्णा नगर - राजेंद्र पाल
  25. शाहदरा - राजेश लोहिया
  26. सीमा पुरी (एससी) - अभिषेक
  27. रोहतास नगर - महक डोगरा
  28. घोंडा - जगदीश भगत
  29. गोकलपुर (अ.जा.) - जगदीश भगत
  30. करावल नगर - संजय मिश्रा
Live TV

Advertisement
Advertisement