दिल्ली चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने AAP उम्मीदवार आतिशी पर भतीजे के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. आतिशी ने बीजेपी नेता के भतीजे मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इसी पर अब बीजेपी उम्मीदवार ने पटलवार करते हुए आरोपों को झूठा बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
रमेश बिधूड़ी ने AAP पर लगाए आरोप
रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे पत्र में बिधूड़ी ने दावा किया कि आतिशी द्वारा उनके भतीजे के खिलाफ की गई निराधार शिकायतों की पुष्टि किसी भी ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग या किसी भी स्वतंत्र गवाह की मौखिक गवाही से नहीं होती है. इसके अलावा, कालकाजी के उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों से वेतनभोगी कार्यकर्ताओं को काम पर रखने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.
बिधूड़ी ने कहा, "उक्त कार्यकर्ता सार्वजनिक उपद्रव कर रहे हैं. वे मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. अपनी हार की आशंका से आतिशी ने प्रशासन पर दबाव बनाने और मेरे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे की धमकी देने के लिए निराधार और झूठी शिकायतें दर्ज करवाना शुरू कर दिया है. लगाए गए आरोपों की किसी भी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग या किसी स्वतंत्र गवाह की मौखिक गवाही से पुष्टि नहीं हुई है."
उन्होंने कहा, "हाल ही में उन्होंने मेरे समर्थक मनीष बिधूड़ी के खिलाफ झूठी और तुच्छ शिकायत दर्ज कराई है. यहां तक कि जिस एकमात्र वीडियो पर भरोसा किया गया है, उसमें भी मनीष बिधूड़ी वहां मौजूद नहीं हैं. मार्लेना ने मेरी छवि खराब करने और चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक जाली वीडियो भी प्रसारित करवाया है."
आतिशी ने लगाए थे ये आरोप
आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग की चिट्ठी लिखकर BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आयोग से कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात करने की मांग की थी.
इसके बाद सीएम आतिशी ने बुधवार को फिर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. सीएम ने अपने पत्र में AAP कार्यकर्ताओं को धमकाने के मामले में रमेश बिधूड़ी पर आपराधिक कार्यवाही करने की मांग की. साथ ही बुधवार सुबह आतिशी और केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में भी इस मुद्दे उठाया था.