scorecardresearch
 

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में बढ़ेगी तल्खी! अजय माकन बोले- केजरीवाल पर करूंगा खुलासा

अजय माकन ने चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को 'देशद्रोही' करार दिया था और अब वह अपने इस बयान पर और खुलासा करने की तैयारी में हैं. कुछ हफ्ते पूर्व ही कांग्रेस ने AAP सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट और श्वेतपत्र जारी किया था, जिसमें सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय माकन रविवार को अरविंद केजरीवाल और AAP को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
कांग्रेस नेता अजय माकन रविवार को अरविंद केजरीवाल और AAP को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपनी रणनीति को और धार देने की योजना बनाई है. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

अजय माकन ने चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'देश विरोधी' करार दिया है और अब वह अपने इस बयान पर और खुलासा करने की तैयारी में हैं. कुछ हफ्ते पूर्व ही कांग्रेस ने AAP सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट और श्वेतपत्र जारी किया था, जिसमें सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए थे.

कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट में लिखा, "कल (रविवार) प्रेस वार्ता में मैं विस्तार से बताऊंगा कि अरविंद केजरीवाल देशविरोधी क्यों हैं. पंजाब में दिया धोखा. दिल्ली नहीं देगी मौका. पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थीं. पहली, मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए. दूसरी, मैंने इन्हें एंटी नेशनल, यानी देश विरोधी, कहा था. आज प्रताप बाजवा जी और राजा वड़िंग जी ने यह बखूबी स्पष्ट कर दिया है कि इसे फर्जीवाल क्यों कहा जाना चाहिए. यह नाम इसके ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि जहां तक इन्हें एंटी नेशनल कहने का सवाल है, इसके पीछे के कारणों को मैं कल सुबह 11:30 बजे डीपीसीसी में एक प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊंगा. मैं आपको यह समझाऊंगा कि क्यों मैं इन्हें एंटी नेशनल, राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहता हूं. इस प्रेस वार्ता में मेरे साथ देवेंद्र यादव जी भी मौजूद रहेंगे.

AAP ने कांग्रेस से की थी कार्रवाई की मांग

माकन के इन आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई थी. AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने इंडिया ब्लॉक के घटक दलों से कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की भी बात कही थी, यदि माकन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है.

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच साठगांठ का आरोप भी लगाया था. उन्होंने यह दावा किया था कि कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों को बीजेपी से फंडिंग मिल रही है. इस विवाद के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने संजय सिंह और आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात भी कही थी.

माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बढ़ेगी कांग्रेस-AAP में तल्खी

Advertisement

रविवार को माकन की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस और AAP के बीच की खाई और बढ़ सकती है, जिससे इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के बीच भी तनाव बढ़ने की संभावना है. दिल्ली चुनाव से पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीतिक घटनाक्रम में एक प्रमुख मोड़ साबित हो सकती है.

माकन ने पहले भी की थी AAP की आलोचना

बता दें कि पिछले महीने ही कांग्रेस के ट्रेजरार अजय माकन के बयान ने राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी थी. माकन ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी भूल साबित हुई है. कांग्रेस नेता ने ये बातें आप और बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट और श्वेत पत्र जारी करने के दौरान कहां हैं.

अजय माकन ने सबसे पहले साल 2013 में अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार का जिक्र किया और कहा कि यदि उस वक्त कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के गठन में सहायता नहीं की होती तो आज दिल्ली के नागरिकों को समस्याएं नहीं झेलनी पड़ती.

माकन ने 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान INDIA ब्लॉक में आप से कांग्रेस के गठबंधन को नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन के नकारात्मक प्रभाव का खामियाजा अब कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भुगत रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement