scorecardresearch
 

दिल्ली में मतदान से पहले AAP ने कसी कमर, पोलिंग एजेंट्स और वॉलंटियर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा. आम आदमी पार्टी ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें पोलिंग एजेंटों की ट्रेनिंग, चुनाव प्रक्रियाओं की निगरानी और एक विशेष वेब पोर्टल का लॉन्च शामिल है.

Advertisement
X
मतदान से पहले AAP की खास तैयारी (Photo: PTI)
मतदान से पहले AAP की खास तैयारी (Photo: PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए उल्टी गिनती चल रही है. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने मतदान की निगरानी के लिए एक टीम बनाई है. AAP की तरफ से बताया गया है कि ये टीम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पार्टी के पोलिंग एजेंटों और वॉलंटियर्स को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभा सकें. उन्होंने मतदान प्रक्रियाओं की सत्यापन, अनियमितताओं की जांच और संभावित छेड़छाड़ के खिलाफ सतर्क रहने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की 70 सीटों पर गई AajTak डिजिटल टीम ने क्या देखा! वोटिंग से ठीक पहले जानिए क्या है वोटर्स का मूड

आम आदमी पार्टी ने अपने पोलिंग एजेंटों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं:

  • पोलिंग बूथ के डिटेल की पुष्टि करना, ताकि सही सेटअप सुनिश्चित किया जा सके.
  • अधिकारियों के डिटेल की जांच करना, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सही अधिकारी तैनात हैं.
  • कंट्रोल यूनिट आईडी की निगरानी करना, ताकि किसी अवैध मशीन की जगह परख की जा सके.
  • कुल मतदान की संख्या को ट्रैक करना, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंतिम गिनती  कुल मतदान के बराबर है.
  • मतदान के अंत में EVM की बैटरी प्रतिशत नोट करना, जिससे किसी भी संदिग्ध मशीन बदले जाने का पता लगाया जा सके.
  • पार्टी के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी को दर्ज करना, ताकि जवाबदेही बनी रहे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM के तौर पर अरविंद केजरीवाल जनता की पहली पसंद हैं, लेकिन क्या इतना काफी है?

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने बताया कि इस प्रोसेस को और भी मजबूत बनाने के लिए पार्टी एक वेब पोर्टल भी लॉन्च कर रही है, जहां सभी अहम डेटा 5 फरवरी की रात को अपलोड किए जाएंगे. पार्टी ने कहा कि इन उपायों के साथ, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि AAP के लिए डाले गए हर एक वोट को ठीक से गिना जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement