scorecardresearch
 

'बीजेपी-कांग्रेस में इलू-इलू', बोले अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव ने भी AAP के लिए मांगे वोट

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक साथ रोड शो किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगते हुए लोगों से आह्वान किया कि बीजेपी को हराने के लिए AAP को वोट करें.

Advertisement
X
किराड़ी में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने रोड शो किया
किराड़ी में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने रोड शो किया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक साथ रोड शो किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगते हुए लोगों से आह्वान किया कि बीजेपी को हराने के लिए AAP को वोट करें. इस दौरान केजरीवाल ने अखिलेश को परम मित्र बताया.

Advertisement

हालांकि इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का नाम लेने से परहेज किया, जो कि भारत ब्लॉक में सहयोगी है और दिल्ली की गद्दी की दावेदार है.

अखिलेश यादव ने कहा, "आप की झाड़ू से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा को हराने के लिए साथ आएं. आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए, भाजपा को हराने के लिए हर वोट आप को जाना चाहिए. मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि AAP दिल्ली में 70 में से 70 सीटें जीतेगी. दिल्ली में फिर बनेगी आप की सरकार. सभी 70 सीटों पर होगी बीजेपी की हार."

यादव ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आप के काम और बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की सराहना की. उन्होंने कहा, "क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं? यहां तक ​​कि भाजपा के नेता भी अब कह रहे हैं कि वे आप की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे. वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं." 

Advertisement

वहीं अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली में उनकी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए उनके खिलाफ हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने किराड़ी के लोगों से कहा कि चाहे वे भाजपा को वोट दें या कांग्रेस को, इसका मतलब एक ही होगा.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच इलू-इलू: केजरीवाल

केजरीवाल ने रैली में कहा, "इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच 'इलू इलू' है और वे मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है. गलत बटन न दबाएं, अन्यथा जीवन दयनीय हो जाएगा."

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सेवा और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी अपनी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए दावा किया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आते ही ये सभी योजनाएं खत्म हो जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से परिवारों को सालाना 25,000 रुपये से अधिक की बचत होती है.

3 फरवरी को थम जाएगा प्रचार 

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार को अब महज पांच दिन का समय बचा है और अंतिम दौर में सियासी पार्टियों, गठबंधनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार 3 फरवरी की शाम 5 बजे थम जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement