scorecardresearch
 

CM आतिशी के सामने अलका लांबा? दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस CEC बैठक में 35 सीटों पर चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में CEC की बैठक की. इस मीटिंग में 35 सीटों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें से 28 सीटों का नाम तय होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि अलका लांबा दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement
X
Alka Lamba/CM Atishi (File Photo)
Alka Lamba/CM Atishi (File Photo)

दिल्ली चुनाव को लेकर राजधानी में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि 35 में से 28 सीटों पर नाम तय कर लिए गए. वहीं, बची हुई 7 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा का नाम तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक थी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीमापुरी, जंगपुरा, मटिया महल और बिजवासन सीट को लेकर भी चर्ता की गई है. सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत के नाम पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. कांग्रेस इन 4 सीटों से इन उम्मीदवारों को उतार सकती है.

घोषणापत्र में कई वादे कर सकती है कांग्रेस

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग की है, जिसमें संकेत दिए गए हैं कि कांग्रेस महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये के साथ ही 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा अपने चुनाव घोषणापत्र में कर सकती है. 

Advertisement

AAP छोड़कर कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

दिल्ली चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है. फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले हाल ही में आम आदमी पार्टी के दो पूर्व नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और कर्नल देवेंद्र सहरावत केजरीवाल की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

राजेंद्र पाल और अब्दुल रहमान भी कांग्रेस में आए

इससे पहले सीमापुरी से राजेंद्र पाल गौतम और सीलमपुर से अब्दुल रहमान जैसे मौजूदा विधायकों ने AAP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. आप छोड़कर आए अब्दुल रहमान भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement