दिल्ली चुनाव के बीच यमुना के गंदे पानी को लेकर सियासी युद्ध जारी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बीच हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने राज्य की यमुना का पानी और दिल्ली की यमुना के पानी की तुलना की. दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी वजीराबाद पहुंचे और यहां हरियाणा के पानी की तुलना दिल्ली की यमुना नदी के पानी से की.
सीएम सैनी ने कहा कि मैं आपको हरियाणा का पानी दिखाने आया हूं. आप हरियाणा के पानी और दिल्ली के इलाके में बहने वाली यमुना नदी के पानी में अंतर देख सकते हैं. मैंने यह पानी पल्ला घाट से मंगवाया है. अब मैं दिल्ली का पानी लेने जा रहा हूं. वजीराबाद का पानी बोतल में भरा जा रहा है. आप यह नाला देख रहे हैं (वजीराबाद के यमुना जल की ओर जाता हुआ).
उन्होंने केजरीवाल के इस आरोप का जवाब दिया कि हरियाणा के सीएम यमुना का पानी नहीं पी सकते. उन्होंने कहा कि केजरीवाल फरीदाबाद के लोगों को मारना चाहते हैं. वे हरियाणा में सामूहिक नरसंहार करना चाहते हैं. वे यमुना में सीवर का गंदा पानी डाल रहे हैं. झूठ बोलना बंद करो. तुमने (केजरीवाल) दिल्ली के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. यमुना को साफ नहीं किया. केजरीवाल को हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. लोगों को अब इनका असली चेहरा पता चल गया है.
केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाए थे आरोप
दरअसल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया...भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह से दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की किल्लत हो गई है.