दिल्ली में मतदान से कुछ घंटे पहले मंगलवार को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत की गई, जिसमें उसने दावा किया कि उसकी उंगली पर जबरन स्हायी लगा दी गई है. इस पूरी घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भी को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
दरअसल, मामला पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर का है, जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगाई गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति नशे में था और किसी ने भी उसकी उंगली पर स्याही नहीं लगाई. उसने सिर्फ मीडिया का ध्यान आकार्षित करने के लिए कहानी गढ़ी.
केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
वहीं इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए लिखा, "हमने पहले ही कहा था कि ये लोग (बीजेपी) ऐसा करेंगे. हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की. उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे. मैं उम्मीद करता हूँ चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए ज़रूर कुछ करेगा. इनकी पार्टी के भीतर से सूत्रों ने बताया है कि कई किलो स्याही खरीदी है इन लोगों ने पूरी दिल्ली के लिए. और करोड़ों रुपये रात में पुलिस के जरिए बांटे जाएंगे. ये सब तब करना पड़ता है जब आप बुरी तरह से हार रहे हो."
पुलिस ने आरोपों से किया इनकार
अरविंद केजरीवाल के इन दावों पर पुलिस ने बताया कि जब शिकायतकर्ता से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं लगी थी. स्पेशल कमिश्नर (लॉ) रविंद्र यादव ने बताया कि डीसीपी शाहदरा खुद मौके पर गए पूरी जांच की लेकिन ऐसी कोई घटना स्याही लगाने की नहीं हुई है. उस व्यक्ति की पहचान कैलाश नगर इलाके के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ करीब 15 मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया कि उसने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि आरोप के पीछे कोई राजनीतिक मकसद तो नहीं है.
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
बता दें कि इससे पहले दिन में वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की शिकायतों को लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान AAP नेताओं ने बीती रात दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दे को आयोग के समक्ष रखा.
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'साइलेंट पीरियड के बाद भी चुनाव आयोग ने हमसे मुलाकात की. हमने उन्हें बताया जगह-जगह हिंसा हो रही है. गुंडागर्दी हो रही है दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है.चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि सख़्त कार्रवाई की जाएगी और चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए सभी क़दम उठाए जाएंगे.हमने उन्हें बताया बड़े पैमाने पर वोटर सप्रेशन हो सकता है.'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'पुलिस की गुंडागर्दी की वजह से कई जगह लोग घर से डर के मारे वोट डालने न निकलें तो चुनाव आयोग ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोग घर से निकल सकें. यह आशंका है कि बड़े स्तर पर आज रात को पैसे देकर या डरा धमकाकर लोगों के काली इंक उनकी उंगुली पर लगा दी जाए ताकि वो कल वोट डालने ना जा सकें. इसके ऊपर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमसे मुलाक़ात की.'