कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली के चांदनी चौक में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा राजनीतिक हमला किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि दिवंगत शीला दीक्षित जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए काम से दिल्ली की जनता वाकिफ है. उनकी विकास पर नजर रहती थी, वह दिन रात काम करती थीं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल आए और शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जो 10 साल में साबित नहीं हो पाए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली देश का केंद्र है, देशभर से लोग दिल्ली आते हैं. लेकिन राजनीति के कारण दिल्ली में काम रुक गए हैं. पीएम मोदी अपने भाषण में हमेशा दूसरों की आलोचना करते हैं. वे कहते हैं कि जवाहर लाल नेहरू के कारण देश खाई में जा रहा है, दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि हम नरेंद्र मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं. इनके जैसे नेता कभी नहीं देखे, जो किसी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते.
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी शीशमहल की बात करते हैं, केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी के राजमहल की बात करते हैं. जबकि असलियत ये है कि दोनों ने लूटा है. जनता के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं, लेकिन आज बजट में इन पर कोई बात नहीं हुई. जनता की समस्याओं के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहा. बजट में कहा गया कि मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट दी गई है, लेकिन कोई सरकार से पूछे कि देश में कितने लोग टैक्स भरने लायक हैं, कितने लोग साल का 12 लाख रुपये कमा पा रहे हैं. सच्चाई तो ये है कि सिर्फ 7 करोड़ लोग देश में टैक्स भरते हैं. 135 करोड़ जनता टैक्स नहीं भरती है, क्योंकि वह इतना कमा ही नहीं पाती. इस सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दी है, हर चीज महंगी हो गई है, महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन कमाई ठप है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. केंद्र में तमाम सरकारी पद खाली पड़े हैं और दिल्ली में करीब 25 हजार पद खाली हैं. आज देश में रोजगार नहीं मिल रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने सब खत्म कर दिया है. पहले लोगों को खेती, छोटी दुकानों, छोटे व्यवसाय और बड़ी-बड़ी सार्वजनिक कंपनियों से रोजगार मिलता था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सरकारी कंपनियां बड़े-बड़े अरबपतियों को बेच दीं. हर जगह निजीकरण हो रहा है, इस कारण स्थायी रोजगार नहीं रहा.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के वादों पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है. तो उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर क्यों नहीं दिया. सरकार की नीयत ठीक होती तो वह समझती कि देश का धन जनता के हाथ में होना चाहिए, न कि अरबपतियों के हाथ में. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मोदी-केजरीवाल अपना स्वार्थ साध रहे हैं.