झारखंड के धनबाद से हैरान करने मामला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों को बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करना भारी पड़ गया. बताया जा है कि बीजेपी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए एक गांव में पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो प्रत्याशी की समर्थकों ने विरोध करने वाले लोगों की बुरी तरह से पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि धनबाद के सांसद ढुलू सांसद अपने भाई और बाघमारा से बीजेपी प्रत्याशी शत्रुध महतो के साथ एक गांव में पहुंचे थे, जहां कुछ ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. जिसके बाद सांसद ढुलू महतो के समर्थक ने ग्रामीणों की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ग्रामीणों के साथ मार-पीट करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, सांसद के घटनास्थल पर मौजूद रहने के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि ये वीडियो मंगलवार को सामने आया था. कुछ लोग ग्रामीणों से मारपीट कर रहे हैं. इस संबंध में शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि झारखंड में बुधवार को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक 38 सीटों पर 47.92% मतदान हो चुका है.
इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव का नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.