scorecardresearch
 

EC का बड़ा कदम... झारखंड में 'छोटा' हुआ चुनाव, महाराष्ट्र में जस का तस

इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव 5 चरणों की जगह केवल 2 चरणों में होंगे, जिनकी वोटिंग 13 और 20 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि इस बार झारखंड में 5 की जगह केवल 2 चरणों में मतदान होगा. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

इसके साथ ही, 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी इन्हीं तारीखों में होंगे. 13 नवंबर को 47 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी, जबकि 20 नवंबर को एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर मतदान होगा. इन उपचुनावों के नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड की बात करें तो विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.

हालांकि, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और पश्चिम बंगाल की बसिरहाट सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. इसके पीछे चुनाव से संबंधित याचिकाओं को कारण बताया गया है.

इससे पहले झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे, जो 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित किए गए थे. इस बार चुनाव प्रक्रिया को छोटा कर दिया गया है, जिससे 13 और 20 नवंबर को ही मतदान पूरा हो जाएगा.

Advertisement

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर एक फेज में ही कराए गए थे, जिसमें शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला था. हालांकि, बाद में दोनों पार्टियों के बीच मतभेद हो गए और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि बाद में राज्य में राजनीतिक समीकरण काफी तेजी से बदला. 

इस बार झारखंड में चुनाव प्रक्रिया के छोटे होने और केवल 2 चरणों में वोटिंग होने का असर क्या होता यह देखने वाली बात होगी. हालांकि चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी जरूर बढ़ गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement