scorecardresearch
 

दिल्ली की चुनावी जंग में सियासी वारिस... संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा अकेले नहीं, इन नेताओं के बेटे-बेटी भी हैं मैदान में

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित और बीजेपी के संभावित उम्मीदवार प्रवेश वर्मा परिवारवादी राजनीति का अकेला चेहरा नहीं हैं. इस चुनाव में और भी कई नेताओं के बेटे-बेटी या तो चुनाव मैदान में आ चुके हैं या टिकट की रेस में हैं.

Advertisement
X
Parvesh Verma, Sandeep Dixit
Parvesh Verma, Sandeep Dixit

राष्ट्रीय राजधानी केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली अब चुनाव के मुहाने पर है. दिल्ली चुनाव में अब दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण सेट करने में जुटी हैं. चुनावी समर में रणबांकुरों को उतारने का सिलसिला भी अब तेज हो गया है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भी 47 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट लिस्ट आनी अभी बाकी है लेकिन अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश सिंह वर्मा का चुनाव मैदान में उतरना तय बताया जा रहा है.

Advertisement

नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है. संदीप दीक्षित दिल्ली की लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं. वहीं, प्रवेश वर्मा भी पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इन दोनों ही नेताओं के मैदान में उतरने से परिवारवाद की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है लेकिन दिल्ली चुनाव में केवल यही दो नाम सियासी परिवारों से नहीं आते. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से अब तक घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट पर ही नजर डालें तो कई ऐसे नेता हैं जिनके बेट-बेटियां या बहु चुनाव मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. कुछ नेताओं के परिजन टिकट की रेस में भी हैं. आइए, नजर डालते हैं ऐसे ही नेताओं पर जिनके बेटे इस बार चुनाव मैदान में होंगे...

Advertisement

मतीन अहमद

1993 से 2013 तक, दिल्ली की सीलमपुर सीट से लगातार पांच बार के विधायक चौधरी मतीन अहमद की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती थी. यमुनापार इलाके के इस कद्दावर नेता ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. आम आदमी पार्टी ने अब इस सीट पर अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद को टिकट दिया है.

शोएब इकबाल

शोएब इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने इस बार मटिया महल से उम्मीदवार बदल दिया है. शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल को टिकट दिया गया है. कांग्रेस छोड़कर सपा में आए शोएब की उम्मीदवारी को लेकर विरोध के सुर भी उठ रहे थे. शोएब इकबाल ने राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री की इच्छा जाहिर कर मटिया महल की सियासी विरासत अपने बेटे को सौंप दी है. 

यह भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधुड़ी... दिल्ली चुनाव में इन बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी

एसके बग्गा

एसके बग्गा दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने इस बार कृष्णा नगर से एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है. एसके बग्गा पेशे से एडवोकेट हैं. सियासत में बेटे की लॉन्चिंग के बाद उनका क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: BJP नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर दूसरे दिन भी लगा जमावड़ा, बड़ी संख्या में कैश लेने पहुंची महिलाएं

प्रह्लाद साहनी

प्रह्लाद सिंह साहनी चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. प्रह्लाद सिंह साहनी की जगह आम आदमी पार्टी ने इस बार उनके बेटे पुरुनदीप सिंह साहनी को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: सोची-समझी रणनीति या मजबूरी... दिल्ली चुनाव में बिना CM फेस क्यों उतरने की तैयारी में BJP?

आसिफ खान

आसिफ खान की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. आसिफ कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे हैं, राज्यसभा के सांसद रहे हैं. इस बार उनकी बेटी अरीबा खान कांग्रेस से टिकट की दावेदार हैं. अरीबा ओखला सीट से टिकट की रेस में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement