scorecardresearch
 

'समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल...', हरियाणा में BJP की शानदार जीत पर बोले राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखो जनता तो वहां नाराज थी भाई सरकार से इतनी नाराजगी के बाद में भी बीजेपी सरकार बना रही है तो भाई देश गड्ढे में जाएगा. ये बिकेगा पूरा का पूरा. किसान अपनी जमीन नहीं बचा पा रहा है, नौकरी नहीं है,रोजगार नहीं है. ये मकड़जाल हमारी तो समझ से बाहर है.

Advertisement
X
राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)
राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इतनी नाराजगी के बाद भी अगर बीजेपी जीती है तो देश जरूर गड्ढे में जाएगा. हमारी समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल. 

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखो जनता तो वहां नाराज थी भाई सरकार से इतनी नाराजगी के बाद में भी बीजेपी सरकार बना रही है तो भाई देश गड्ढे में जाएगा. ये बिकेगा पूरा का पूरा. किसान अपनी जमीन नहीं बचा पा रहा है, नौकरी नहीं है,रोजगार नहीं है. ये मकड़जाल हमारी तो समझ से बाहर है.

'इन्होंने किसानों पर चलाईं लाठियां'

उन्होंने कहा कि माहौल उनके खिलाफ था. किसानों पर लाठियां इन्होंने चलाईं, साढ़े सात सौ किसान शहीद हुए तो उनके पास में चुनावी गणित ज्यादा है. सब जानते हैं कि ये लोग कैसे लोगों और पार्टियों को तोड़ते हैं, कैसे किसान का बंटवारा करते हैं. वह गणित इनके पास में है, क्योंकि जब चार-चार, पांच-पांच लोग आपस में बंट कर चुनाव लड़ेंगे तो इसी तरह के हालात पैदा होते हैं. 

Advertisement

टिकैत ने यह भी कहा कि भाई जनता का तो हमें लगता नहीं कि वोट दिया होगा, कुछ-ना-कुछ घालमेल जरूर निकलेगा. भाई जैसे यहां पर समितियों के चुनाव हो रहे हैं. यहां पर पर्चे ही कैंसिल हो रहे हैं तो चुनाव जीतने के बहुत तरीके सरकार के पास हैं. इसके पर्चे कैंसिल करके होता है या ईवीएम में होता है या और दूसरे तरीके से होता है या लोगों को बीच में फूट डालकर होता है. चुनाव जीतने के कौन-कौन से तरीके होंगे वह सरकार को पता है.

बीजेपी को प्रचंड बहुमत

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीट पर शानदार जीत करते हुए तीसरी बार सत्ता पर वापसी की है. वहीं, कांग्रेस ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीत ली हैं. जबकि साढ़े चार साल सत्ता में साझेदार रही जेजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement