हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ा मुकाबला दो राष्ट्रीय पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन क्षेत्रीय दलों की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने आजतक के खास शो 'खाट पंचायत' में इशारों-इशारों में कहा कि जब दो राष्ट्रीय पार्टियां भिड़ेंगी तो इसका फायदा जेजेपी को होगा.
आज के राजनीतिक हालात पर और मौजूदा चुनावी परिस्थितियों पर दुष्यंत चौटाला ने एक कहावत के जरिए चुटकी ली. उन्होंने हरियाणवी में कहा, 'जब दो बैल भिड़ेंगे तो तीसरे का फायदा होगा'.
'हम अपनी उपलब्धियों पर वोट मांग रहे हैं'
दुष्यंत चौटाला से पूछा गया, जिस सरकार में आप डिप्टी सीएम रहे उसी के खिलाफ आप वोट मांग रहे हैं. लोग कैसे विश्वास करेंगे. साढ़े चार साल आप डिप्टी सीएम रहे और अब उसी पार्टी को हराने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने जवाब दिया, हमारी पार्टी गठबंधन में थी. प्रदेश में स्थिर सरकार चले और हम अपने किए वादों को पूरा कर सकें इसके लिए हम दो पार्टियों ने गठबंधन किया था. आज मैं खुशी से कह सकता हूं कि हमने अपने घोषणापत्र के ज्यादातर वादों को पूरा किया. चाहे वो 75 फीसदी युवाओं के लिए रोजगार का कानून लाने की बात हो, पंचायती राज में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात हो, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की बात हो, हमने अचीव करके दिखाया. हम अपनी उपलब्धियों पर वोट मांग रहे हैं.
'हमने किसी के विपक्ष में प्रचार नहीं किया'
क्या वोट मांगते समय लोग आपको उस कार्यकाल से अलग करके देख पा रहे हैं? दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया, 'विधानसभा की परिस्थिति अलग है. उस समय जब हम वोट मांग रहे थे तब हमने एक पार्टी के पक्ष में वोट मांगकर दूसरे के विपक्ष में प्रचार नहीं किया था. हमने अपने दल के लिए वोट मांगे थे. आज भी हम मैदान में जेजेपी और एएसपी (आजाद समाज पार्टी) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.'
'कोई पार्टी किसी दूसरी पार्टी के गोद में नहीं बैठती'
2019 में खट्टर सरकार के खिलाफ किए गए प्रचार पर उन्होंने कहा, 'कोई राजनीतिक पार्टी किसी दूसरी पार्टी की गोद में नहीं बैठती. हमने गठबंधन किया, समय की जरूरत थी. स्थिरता चाहिए थी. हमारी पार्टी को बने 11 महीने हुए थे. दिल्ली में क्या कांग्रेस ने AAP की सरकार बनाने में समर्थन नहीं किया था. राजनीतिक पार्टियां एजेंडा को लेकर चलती हैं. उस एजेंडा को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ी जाती है.'