scorecardresearch
 

गांदरबल से जीते उमर अब्दुल्ला, सैयद मुंतजिर को हराया

गांदरबल, जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यहां से उमर अब्दुल्ला खुद चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्लाह
उमर अब्दुल्लाह

Jammu Kashmir Election 2024 Result live Updates: गांदरबल जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. गांदरबल श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. यह दक्षिण में श्रीनगर, उत्तर में बांदीपोरा, उत्तर पूर्व में कारगिल, दक्षिण पूर्व में अनंतनाग जिले और दक्षिण पश्चिम में बारामुल्ला जिले से घिरा है. गांदरबल सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. इस सीट से उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सैयद मुंतजिर को 15000 वोटों से ज्यादा से हराया है. 

Advertisement

Live Updates:

- अब्दुल्ला गांदरबल सीट से 9766 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक 15 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. जबकि एक राउंड की गिनती अभी और होनी है.

Garbandel

-  उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक गिनती में वह 5000 से ज्यादा वोट से आगे हैं.

-  उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से 3942 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट के अलावा बड़गाम सीट से भी आगे चल रहे हैं. दोनों ही सीटों पर वो 1400 वोटों से आगे हैं. आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट के अलावा बड़गाम सीट से भी चुनावी मैदान में हैं. 

garbandel

- पीडीपी के साथ किसी संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गांदरबल पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है... परिणाम आने दीजिए. पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दीजिए, अभी किसी के पास संख्या नहीं है... अभी हमें (उनके समर्थन की) जरूरत नहीं है... परिणाम आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे.

Advertisement

- जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गंदेरबल पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा. पारदर्शिता होनी चाहिए... अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए... हमने गठबंधन इसलिए किया ताकि हम जीत सकें और हमें जीत की उम्मीद है..."

- शुरुआती रुझानों में अब्दुल्लाह आगे चल रहे हैं. 

- गांदरबल सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

2009 से 2015 तक CM रहे  हैं उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री थे. वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में इस विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement