Gandhi Nagar Election Results 2025: दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली ने 12 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. AAP के बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.
गांधी नगर सीट से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें:
-@2:08pm: गांधीनगर सीट पर सभी 11 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के अरविंदर सिंह लवली ने 12748 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 56858 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे AAP के नवीन चौधरी को 44110 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार कमल अरोड़ा को सिर्फ 3453 वोट ही मिले.
-@1:06pm: 10 राउंड की गिनती के बाद अरविंदर सिंह लवली 53314 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं AAP के नवीन चौधरी उनसे 11919 वोटों से पीछे हैं.
-@12:41pm: 9 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली 7267 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर AAP के नवीन चौधरी हैं जिन्हें अब तक 38499 वोट मिले हैं.
-@12:00pm: गांधीनगर में सात राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली आगे हो गए हैं. अब तक उन्हें 36424 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर चल रहे AAP के नवीन चौधरी उनसे 7795 वोटों से पीछे हैं.
-@10:53am: अब तक की मतगणना के अनुसार, AAP के नवीन चौधरी 15669 वोट हासिल कर 3030 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं 12639 वोटों के साथ बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली दूसरे नंबर पर हैं.
-@9:57am: गांधीनगर सीट से AAP के नवीन चौधरी 6448 वोटों से आगे चल रहे हैं. 1629 वोटों के साथ अरविंदर सिंह लवली दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
-@8:55am: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली आगे चल रहे हैं.
-@8:10am: वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. रुझान आने लगे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं.
गांधी नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं. आम आदमी पार्टी ने गांधी नगर से इस बार भी नवीन चौधरी को मैदान में उतारा था, जिनके सामने बीजेपी ने एक बार फिर पार्टी बदलकर आए एक अन्य नेता पर भरोसा जताया था. बीजेपी ने अरविंदर सिंह लवली को टक्कर देने के लिए भेजा था. वह लगातार 4 बार गांधी नगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बार कमल अरोड़ा पर भरोसा जताया था.
क्यों अहम है गांधी नगर सीट?
दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली जिले में पड़ता है. इसके अलावा, यह सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती है. 2020 के पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिन 8 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था, उसमें एक सीट गांधी नगर भी थी.
यह भी पढ़ें: Krishna Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: देखें कृष्णानगर सीट का हाल
किस जिले में कितना मतदान हुआ?
दिल्ली में कुल 11 जिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुआ है. ये दिल्ली का वही जिला है, जहां वर्ष 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे और जहां हिन्दू वोटर्स 68 प्रतिशत हैं और मुस्लिम वोटर्स 30 प्रतिशत हैं. सबसे कम 55 प्रतिशत मतदान नई दिल्ली जिले में हुआ है, जहां हिन्दू वोटर्स 88 प्रतिशत हैं और मुस्लिम वोटर्स सिर्फ 6 प्रतिशत हैं. इससे ये पता चलता है कि दिल्ली में जिन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 20 पर्सेंट या उससे ज्यादा है, वहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है और जहां हिन्दू वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहां कम मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: Vishwas Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: विश्वास नगर सीट की लाइव अपडेट्स यहां देखें
दिल्ली में 60 फीसदी से कम मतदान
दिल्ली के लोगों ने इस बार न सिर्फ पिछली बार से कम मतदान किया बल्कि इस बार ये आंकड़ा अब भी 60 प्रतिशत को छू नहीं पाया है. पिछली बार जब आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, तब लगभग साढ़े 62 प्रतिशत मतदान हुआ था और वर्ष 2015 में जब 70 में से 67 सीटें जीती थी, तब 67 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था. ये आंकड़ा साल 2024 के लोकसभा चुनावों से 0.7 प्रतिशत कम है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनावों से साढ़े 4 प्रतिशत कम है और वर्ष 2015 के चुनावों से 9 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: Laxmi Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: जानें लक्ष्मी नगर सीट पर कौन आगे-कौन पीछे
दिल्ली में देश का सबसे जागरुक और सबसे शिक्षित वोटर रहता है और यहां लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है लेकिन इसके बावजूद आज दिल्ली के 1 करोड़ 56 लाख वोटर्स में से 65 लाख लोगों ने वोट नहीं डाला. भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है लेकिन सच्चाई ये है कि लोकसभा चुनावों में दिल्ली के 63 लाख और आज विधानसभा चुनावों में 65 लाख लोगों ने अपना वोट नहीं डाला. ये आंकड़े न्यूजीलैंड जैसे देश की कुल आबादी से भी ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: Patparganj, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पटपड़गंज सीट की लाइव अपडेट्स देखने के लिए क्लिक करें
पिछले चुनाव नतीजों पर एक नजर
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता अनिल कुमार बाजपेयी ने 6,079 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 42.64 % वोट शेयर के साथ 48,824 वोट मिले थे. अनिल ने AAP के नवीन चौधरी को हराया था, जिन्हें 42,745 वोट (37.33 %) मिले थे. इसके अलावा, 2015 के विधानसभा चुनाव में भी अनिल कुमार बाजपेयी ने सीट से जीत हासिल की थी. उस साल के विधानसभा चुनाव में अनिल को 45.24 % वोट शेयर के साथ 50,946 वोट मिले थे.