महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को वर्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास मराठी लोग शिकायत लेकर आते हैं. मैं उनसे कहता हूं, आप मेरे पास अपनी शिकायत लेकर मत आइए. मुझे आपके खिलाफ शिकायत मिलनी चाहिए. आप इस जगह के मालिक है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने वर्ली में जनसभा को संबोधित कर कहा, 'घाटकोपर में 3 किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम था. मुझे लग नहीं रहा था कि मैं समय पर पहुंच पाउंगा कि नहीं...सिर्फ लोग आते जा रहे हैं, जनसंख्या बढ़ती जा रही है.'
उन्होंने पार्टी उम्मीदवार संदीप देशपांडे के समर्थन में सभा करते हुए कहा कि वर्ली पर सभी बिल्डर की नजर है. मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि आपका दुश्मन समुद्री रास्ते से नहीं आएगा... आपका दुश्मन जमीन पर है. कब आपके हाथों से सब कुछ निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा. मेरे पास मराठी लोग शिकायत लेकर आते हैं. मैं उनसे कहता हूं आप मेरे पास अपनी शिकायत लेकर मत आइए. मुझे आपके खिलाफ शिकायत मिलनी चाहिए, क्योंकि आप इस जगह के मालिक हैं.
'पुलिस को सब पता है, पर वह मजबूर हैं'
मनसे प्रमुख ने कहा कि हमेशा हमे ये कहा जाता है ये देश सभी का है. देश में लोग कहीं पर भी जा सकते हैं. ये देश सबका है, ये मुझे मंजूर है. लेकिन ये मुझे मान्य नहीं है कि लोग कहीं पर भी जा सकते हैं. मुंबई, महाराष्ट्र पुलिस पर मुझे पूरा विश्वास है. आप मुझे सत्ता दो, मैं 48 घंटे के अंदर सब साफ कर दूंगा... मुंबई पुलिस को सब पता है, लेकिन वह मजबूर है.
'नहीं बची विचारधारा'
राज ठाकरे के मुताबिक, रजा अकेडमी ने मोर्चा निकाला था. जिसमें हजारों लोगों ने रास्ते पर उतरे थे. उन्होंने हमारे महिला और पुरुष पुलिस वालों पर हमला किया. इसके खिलाफ सिर्फ हमने आवाज़ उठाई. मुस्लिम मौलवी फतवे निकाल रहे हैं. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने...कैसे बने सबको पता है. विचारधारा बची ही नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर शिवसेना (UBT) के पोस्टर पर बालासाहेब ठाकरे के पोस्टर से हिंदू हृदय सम्राट शब्द निकाला गया...ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी को खराब लगेगा. मुस्लिम बस्तियों में बालासाहेब ठाकरे के नाम के आगे जनाब लगाया गया. अगर मुझे सत्ता दी गई तो अगले 48 घंटे में सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा दूंगा... और अगर रोका गया तो मुंबई पुलिस को रजा अकेडमी का बदला लेने को कहूंगा.
वर्ली सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई
बता दें कि महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (UBT) के आदित्य ठाकरे, मनसे के संदीप देशपांडे और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.