Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था. वोटिंग खत्म होने के बाद से ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. राज्य की अन्य सीटों के साथ सिरसा विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती हुई. यहां पर मुख्य लड़ाई गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया के बीच था. जिसमें गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा को हरा दिया. गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा पर 7234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
सिरसा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. जिले की सभी सीटों पर 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2019 की बात करें तो यहां पर एचएलपी से गोपाल गोयल कांडा ने जीत दर्ज की थी. कांडा को कुल 44915 वोट मिले थे.
केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद राज्यों में लगातार गिरा कांग्रेस का ग्राफ, 62 में से 47 विधानसभा चुनाव हारे
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. हरियाणा के नतीजों की गूंज दूर-दूर तक जाएगी, जहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के मन में लड्डू तो फूटा, लेकिन नतीजों में जीत वाली जलेबी का स्वाद बीजेपी ने चखा. हरियाणा के जनादेश ने बता दिया कि लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनावों में भी भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बना हुआ है. जवान, किसान, पहलवान और संविधान प्रमुख रूप से ये वो चार मुद्दे हैं, जिनके दम पर जलेबी राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान चखी, लेकिन स्वाद बीजेपी को आया. क्योंकि हरियाणा के 57 साल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, तो वो बीजेपी है. सत्ता में रहते राज्यों में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के मामले में बीजेपी अब तक की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. जहां बीजेपी की सफलता दर 61% है, यानी जनता का लगातार विश्वास जीतने में भी पीएम मोदी आगे हैं.
2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे
एचएलपी के गोपाल गोयल कांडा को 44,915 वोट मिले (जीते)
निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 44,313 वोट मिले
बीजेपी के प्रदीप रतुसरिया को 30,142 वोट मिले
कांग्रेस के होशियारी लाल को 10,111 वोट मिले थे.