scorecardresearch
 

Babarpur Election Results 2025: बाबरपुर सीट से जीते आप के गोपाल राय, बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हराया

Babarpur Election Results 2025: बाबरपुर सीट से जीते आप के गोपाल राय जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हरा दिया है. गोपाल राय शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे.

Advertisement
X
बाबरपुर में गोपाल राय फिर मारेंगे हैट्रिक या BJP को मिलेगी जीत
बाबरपुर में गोपाल राय फिर मारेंगे हैट्रिक या BJP को मिलेगी जीत

बाबरपुर सीट से आप के गोपाल राय जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हरा दिया है. कुल 19 राउंड की गिनती में गोपाल राय को 76192 वोट मिले. जबकि बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 57198 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इशरख खान को सिर्फ 8797 ही वोट मिले. गोपाल राय इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Madipur, "Karawal Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

Live Updates

- 02:10 PM: बाबरपुर सीट से दिल्ली के गोपाल राय चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार 8994 वोटों से हराया है.

- 01:10 PM: गोपाल राय 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. ऐसे में इस सीट से उनकी जीत तय मानी जा रही है.

- 12:20 PM: अब तक के वोटों की गिनती में गोपाल राय बढ़त बनाए हुए हैं. वह 19000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

- 11:20 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है. पार्टी अब तक 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

- 9:40 AM:  बाबरपुर से शुरुआती रुझान में गोपाल राय 268 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 3844 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के अनिल वशिष्ठ को 3576 वोट मिले हैं.

Advertisement

- 9:15 AM: अब तक के रुझानों में गोपाल राय बढ़त बनाए हुए हैं.

- 8:35 AM:  अब तक के रुझानों में बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है.

-  8:35 AM: शुरुआती रुझान में गोपाल राय आगे चल रहे हैं. 

-  7:50 AM: नतीजे आने से पहले आप के समर्थक पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे हैं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे हैं.

2020 और 2015 में आप को मिली थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आप के गोपाल राय को 84,776 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी के नरेश गौड़ को 51,714 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के अन्वीक्षा जैन को 5,131 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: Madipur, "Gokalpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां से गोपाल राय को ही जीत मिली थी. गोपाल को 76,179 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के नरेश गौड़ को 40,908 वोट और कांग्रेस के जाकिर खान को 9,952 वोट मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement