scorecardresearch
 

Greater Kailash Election Results 2025: ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज हारे, BJP की शिखा रॉय ने दी शिकस्त

Greater Kailash Vidhan Sabha Chunav Results: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर AAP के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने हरा दिया है. बता दें कि 2020 के चुनाव में शिखा रॉय को सौरभ भारद्वाज ने 16,809 वोटों के अंतर से हराया था.  शिखा को बीजेपी ने एक बार और मौका दिया और उन्होंने AAP नेता को शिकस्त देकर अपनी हार का बदला ले लिया.

Advertisement
X
ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने हराया. (PTI Photo)
ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने हराया. (PTI Photo)

Greater Kailash Election Results 2025: दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. यहां से तीन बार के विधायक सौरभ भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने 3188 वोटों के अंकर से हराया. बीजेपी कैंडिडेट को 49594 वोट मिले. के सौरभ भारद्वाज को 46406 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गर्वित सिंघवी 6711 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

Greater Kailash, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: INC उम्मीदवार Garvit Singhvi पिछड़े, जानिए ताजा अपडेट

इस सीट से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें...

@13:40 PM- ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3188 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

@12:54 PM- ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज 11 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की शिखा रॉय से 3600 से अधिक वोटों से ​पीछे चल रहे हैं. अब सिर्फ 3 राउंड की काउंटिंग बाकी है. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी 5 हजार से कुछ अधिक वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं और लड़ाई से बाहर हो चुके हैं.

@10:48 AM- ग्रेटर कैलाश सीट पर 4 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज पर 4000 से अधिक वोटों की लीड ले रखी है. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी तीसरे स्थान पर हैं. 

Advertisement

Greater Kailash

@10:23 AM- ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज लगातार पिछड़ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने उन पर 2583 वोटों की बढ़त बना ली है. शिखा रॉय को 11375 और सौरभ भारद्वाज को 8792 वोट मिले हैं. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी 1996 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

@10:05 AM- आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट पर बीजेपी की शिखा रॉय से 459 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

@9:29 AM- AAP के सौरभ भारद्वाज 449 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की शिखा रॉय 3222 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Image

@8:16 AM- ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी की शिखा रॉय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी मैदान में हैं. 

@8:04 AM- दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज, बीजेपी की शिखा रॉय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी के बीच मुकाबला है.

@7:16 AM- ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा- AAP को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना ​​है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि AAP को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. AAP को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Chunav Parinam 2025 Live: दिल्ली किससे दूर, किसको ताज? थोड़ी देर में काउंटिंग का होगा आगाज

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

राष्ट्रीय राजधानी के बेहद पॉश इलाकों में गिना जाने वाला ग्रेटर कैलाश दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह जनरल कैटेगरी की विधानसभा सीट है, जो नई दिल्ली जिले में स्थित है. साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से जीत मिली थी. उन्हें 55.62 % वोट शेयर के साथ 60,372 वोट मिले थे.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय को 16,809 वोटों के अंतर से हराया था. बीजेपी प्रत्याशी को 40.13 % वोट शेयर के साथ 43,563 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने इस बार भी ग्रेटर कैलाश से अपने नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने यहां से गर्वित सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने एक बार फिर शिखा रॉय को मौका दिया है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर सौरभ भारद्वाज का दबदबा रहेगा या कोई परचम लहराएगा? 

किस जिले में कितना मतदान हुआ?
 
दिल्ली में कुल 11 जिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुआ. ये दिल्ली का वही जिला है, जहां वर्ष 2020 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. यहां हिन्दू वोटर्स 68 प्रतिशत हैं और मुस्लिम वोटर्स 30 प्रतिशत हैं.

Advertisement

Live: पिछले चुनाव में Shahdara विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

सबसे कम 55 प्रतिशत मतदान नई दिल्ली जिले में हुआ है, जहां हिन्दू वोटर्स 88 प्रतिशत हैं और मुस्लिम वोटर्स सिर्फ 6 प्रतिशत हैं. इससे ये पता चलता है कि दिल्ली में जिन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 20 पर्सेंट या उससे ज्यादा है, वहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है और जहां हिन्दू वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहां कम मतदान हुआ है.

Live: पिछले चुनाव में Seelampur विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

दिल्ली में 60.42 फीसदी मतदान

दिल्ली के लोगों ने इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से कम मतदान किया. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 61 प्रतिशत के आंकड़े को छू नहीं पाया है. पिछली बार जब आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, तब लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ था और वर्ष 2015 में जब AAP ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं, तब 67 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था. 

Live: पिछले चुनाव में Seema Puri विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

दिल्ली में देश का सबसे जागरूक और सबसे शिक्षित वोटर रहता है और यहां लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है. बावजूद इसके दिल्ली के 1 करोड़ 56 लाख मतदाताओं में से 65 लाख ने वोट नहीं डाला. यह आंकड़ा न्यूजीलैंड जैसे देश की कुल आबादी से भी ज्यादा है. 

Advertisement

Live: पिछले चुनाव में Rohtas Nagar विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

Live: पिछले चुनाव में Gandhi Nagar विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

पिछले चुनाव नतीजों पर एक नजर

दिल्ली में  2015 के विधानसभा चुनाव में भी सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश सीट से जीत हासिल की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में सौरभ को 53.30 % वोट शेयर के साथ 57,589 वोट मिले थे. बीजेपी कैंडिडेट राकेश कुमार को 43,006 वोट (39.81 %) मिले थे. सौरभ भारद्वाज ने राकेश कुमार को 14,583 वोटों के अंतर से हराया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement