हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, अब 8 अक्टूबर का इंतजार है, क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी. इससे पहले सी-वोटर का Exit Poll सामने आ गया है. इसमें कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. इसी बीच बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तो लहर चल रही है, मैं एग्जिट पोल को कैसे मान लूं. उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में बीजेपी की लहर चल रही है.
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी की लहर है. क्योंकि सूबे में कांग्रेस पूरी तरह से कई गुटों पर बंट चुकी है. विज ने कहा कि हालांकि अभी इस बात का अंदाजा लगाना ठीक नहीं है, हमें 8 अक्टूबर का इंतजार करना चाहिए. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि जब 2014 में हरियाणा में चुनाव जीते, तब भी मैं सीनियर था, इससे पहले 2009 से 2014 तक मैं बीजेपी विधायक दल का नेता था. तत्कालीन हुड्डा सरकार के खिलाफ जितने भी केस दर्ज हुए, उन्हें लेकर मैंने ही आवाज उठाई थी. तब भी मैंने कुछ नहीं कहा. और जब अदला-बदली हुई (मार्च के महीने में मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था), तब भी मैंने कुछ नहीं कहा. क्योंकि ये हाई कमान का फैसला होता है कि वह किसे सीएम बनाएगा.
अनिल विज ने ये भी कहा कि जब नायब सैनी को सीएम बनाया गया तो हरियाणा में एक चर्चा चली कि जब नायब सैनी को सीएम बनाया जा सकता है तो अनिल विज को क्यों नहीं बनाया जा सकता? तो हमारे ही लोगों ने कहा कि अनिल विज सीएम बनना ही नहीं चाहते, इसके बाद मैंने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. पार्टी ने जब-जब मुझे ड्यूटी दी, मैंने उसे पूरा किया. मैंने पार्टी का हर आदेश माना है. मैंने ये कहा था कि मैं मांगूंगा नहीं, क्योंकि मैंने कभी कुछ नहीं मांगा है.
अनिल विज ने कहा कि अगर पार्टी मुझसे कहेगी तो अपने दायित्व को जान की बाजी लगाकर निभाउंगा और हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा.