
हरियाणा में चुनाव नतीजों में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी 48 सीटें जीत चुकी है. जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट चुकी है. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं कि कौन जीता है और किसे हार मिली है.
हरियाणा रिजल्ट: यहां देखें सीटवार नतीजे
किस सीट पर कौन सी पार्टी और प्रत्याशी का दबदबा, नीचे देखें
जम्मू कश्मीर: यहां देखें सीटवार नतीजे
बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता हासिल की है. एग्जिट पोल के सर्वे में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, क्योंकि सभी सर्वे में कांग्रेस को विजेता बताया गया था.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019 में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही. इस चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. जबकि जेजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं. 7 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में रहीं थीं.