Haryana Election Results Live Updates: कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह को चुनाव में हराया है. मेवा सिंह ने शुरुआत में सीएम सैनी को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, सीएम सैनी उनसे काफी आगे चले गए. सीएम सैनी को जहां 70,177 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के मेवा सिंह 54,123 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.
- नायब सिंह सैनी ने मेवा सिंह को 16 हजार वोटों से हराया
- नायब सिंह सैनी 16 राउंड की काउंटिंग के बाद 16 हजार वोटों से आगे रहे. उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह को हरा दिया है.
- नायब सिंह सैनी 3000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह पीछे हैं.
बीते 5 अक्टूबर को हुई वोटिंग में लाडवा सीट पर करीब 74 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सामान्य सीट पर वैसे कभी ज्यादा हलचल नहीं होती थी, लेकिन अचानक जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने टिकट दी, उसके बाद ये राज्य की चर्चित सीटों में शामिल हो गई. इस सीट पर कुल 1.83 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42 हजार जाट और जाट सिख, 39 हजार सैनी, 37 हजार ओबीसी, 7 हजार पंजाबी खत्री, 11 हजार मुस्लिम और 5 हजार बनिया वोट शामिल हैं.
2019 में क्या हुआ था?
2019 के विधानसभा चुनावों में लाडवा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर कांग्रेस के मेवा सिंह ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था. मेवा सिंह को 57,664 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के पवन सैनी को 45,028 वोट मिले. इसके अलावा आईएनएलडी की सपना बरशामी को 15,513 वोट मिले थे. अगर 2014 की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी के पवन सैनी ने चुनाव जीता था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कैलाशो सैनी तीसरे नंबर पर रहे थे.