scorecardresearch
 

Haryana Election Results 2024: तीसरी बार हरियाणा की सेवा को तैयार: नायब सैनी ने X पर किया पोस्ट

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं. 

Advertisement
X
नायब सिंह सैनी.
नायब सिंह सैनी.

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं. 

Advertisement

मतगणना से जुड़े दिनभर के अपडेट यहां पढ़ें:-

हरियाणा के नतीजे अब साफ चुके हैं. भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है. भाजपा को 48 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस 37 सीटें जीत चुकी है. इसके अलावा INLD ने 2 सीटें जीती हैं तो अन्य ने 3 सीटें जीती हैं. 

haryana

- हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर दिग्गज नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को इस सीट से कांग्रेस की टिकट मिली थी. लेकिन उनकी हार हो गई. इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश नागर को बड़ी जीत मिली है. उन्हें 94,229 वोट मिले. वहीं, सबको चौंकाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर ने शानदार प्रदर्शन किया. वो 56,828 वोट के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव के पहले रोहित नागर बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उनकी हार हुई.  

Advertisement

- हरियाणा चुनाव के नतीजों में भाजपा हैट्रिक लगाने की ओर आगे बढ़ रही है. ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने X पर लिखा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है.  भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है.

विनेश फोगाट ने जुलाना का दंगल जीत लिया है. कांग्रेस के टिकट पर विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. उन्हें 65080 वोट मिले जबकि 59065 वोटों के साथ बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

हरियाणा की होडल सीट पर पासा पलट गया है. इस सीट पर अब कांग्रेस के उदय भान बीजेपी के हरिंदर सिंह से आगे हो गए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद उदय भान 489 वोटों से आगे चल रहे हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद हरिंदर सिंह को 41783 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उदय भान को 42272 वोट मिले हैं. यहां अभी 6 राउंड की काउंटिंग बाकी है.

हरियाणा की होडल सीट पर जोरदार मुकाबला चल रहा है. यहां पर अभी बीजेपी के हरिंदर सिंह मात्र 45 वोटों से कांग्रेस के उदय भान से आगे चल रहे हैं. 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद हरिंदर सिंह को 37212 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उदय भान को 37167 वोट मिले हैं. यहां अभी सात राउंड की काउंटिंग बाकी है.

Advertisement

हरियाणा के थानेसर सीट की तस्वीर अब बदल गई है. 13वें राउंड में अब इस सीट पर बीजेपी के सुभाष सुधा कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा से पिछड़ गए हैं. ताजा अपडेट के अनुसार अब अशोक कुमार अरोड़ा बीजेपी के सुभाष सुधा से 1286 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां अभी दो राउंड की काउंटिंग बाकी है.

हरियाणा की थानेसर सीट पर बेहद रोमांचक टक्कर चल रही है. इस सीट पर बीजेपी के सुभाष सुधा 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद 14 वोटों से कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा से आगे चल रहे हैं.  यहां पर सुभाष सुधा को 56389 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा को अबतक 56375 वोट मिले हैं.

विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बढ़त बना ली है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. विनेश को रुझानों में इस सीट पर अब तक 30303 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 30265 वोट मिले हैं. 

- जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं विनेश फोगाट पीछे चल रहीं हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश कुमार से है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजकर 20 मिनट तक विनेश फोगाट इस सीट से 1,237 वोटों से पीछे हैं.

Advertisement

- कौन किन सीटों पर आगे या पीछे?

  • जुलाना से विनेश फोगाट पीछे
  • सिरसा से गोपाल कांडा पीछे
  • उचाना कलां से दुष्यंत चोटाला पीछे, चौथे नंबर पर 
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11000 वोट से आगे
  • अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे

- हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान आए गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से आगे हैं. 

- शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. 

- शुरुआती रुझानों में जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.

झज्जर विधानसभा क्षेत्र में वैलेट पेपर की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल आगे

- शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं. 

- हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा यकीन है कि बीते दस सालों में बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, उसके दम पर हम सूब में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी. कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है जबकि बीजेपी जनसेवा की भावना से काम करती है.

Advertisement

हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि हम राज्य की 90 सीटों में से 60 सीटें जीतने जा रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीत रहे हैं और कैथल की सीट भी जीतेंगे. आज हर कोई बदलाव चाहता है. लोग बीजेपी के 10 साल के भ्रष्ट शासन से थक गए हैं. वे बदलाव चाहते हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस बदलाव और न्याय लेकर आएगी. 

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा में हुड्डा राज या सैनी की कुर्सी बरकरार? बस थोड़ी देर में चुनावी नतीजे

इससे पहले सी-वोटर के एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. 10 साल से सत्ता में काबिज 20 से 28 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को इस बार 0 से 2 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, अन्य के खाते में 10 से 14 सीट आ सकती हैं.

हरियाणा में 65% से ज्यादा हुई थी वोटिंग

हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई. ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61% और बड़खल में सबसे कम 48.27% मतदान हुआ है. जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8% वोट पड़े थे.

Advertisement

2019 में क्या रहे थे नतीजे

90 सीटों वाली विधानसभा में पिछली बार बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement