scorecardresearch
 

Haryana Election Results: हरियाणा में कौन दिग्गज जीता-कौन हारा... जानें VIP सीटों का हाल

Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.

Advertisement
X
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024

Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली हैं. इस बार प्रदेश में छोटे दलों का सूपड़ा साफ हो गया है. क्षेत्रीय दलों की बात करें तो सिर्फ INLD को दो सीटों पर जीत मिली है, बाकी किसी क्षेत्रीय दल का खाता नहीं खुला.

Advertisement

हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीट जीतने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, सावित्री जिंदल ने जीत हासिल कर ली है, लेकिन रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, चिरंजीव राव चुनाव हार गए हैं. वहीं, पंचकूला से कांग्रेसी उम्मीदवार चंद्रमोहन ने जीत ली है. 

इस बार आसान नहीं है दुष्यंत चौटाला की राह, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह के उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला

देखिए LIVE UPDATE

- रोहतक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा ने 1341 वोटों से हासिल की जीत

- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. आदित्य ने 83 हजार 744 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लीला राम को 8124 वोटों के अंतर से हरा दिया. बीजेपी प्रत्याशी को 75 हजार 620 वोट मिले हैं.

Advertisement

- ऐलनाबाद सीट से हारे अभय चौटाला. कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल ने उन्हें 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.

- हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राम निवास रारा को 18,941 वोटों के अंतर से हरा दिया है. 

- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मेवा सिंह को करीब 16 हजार वोटों से हराया है. 

- कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के चंदर प्रकाश उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

- नारायणगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पवन सैनी को 15 हजार वोटों से हराया है. 

- नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर 16 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, अब सिर्फ एक ही राउंड बचा है. अनिल विज अभी 16 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.

- कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल से करीब आठ हजार वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

- हरियाणा की शाहबाद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राम करन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुभाष चंद को 6441 वोटों से हराया है. 

Advertisement

- थानेसर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार अरोड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुभाष सुधा को 3243 वोटों से हराया है.  

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को हरा दिया है.

- उचाना कलां सीट से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह 3900 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि दुष्यंत चौटाला इस सीट पर छठे नंबर पर हैं. 
 

- सिरसा में गोपाल कांडा लगातार पिछड़े हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट गोकुल सेतिया करीब तीन हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 

- रेवाड़ी सीट पर बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव 14745 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव इस सीट पर दूसरे नंबर पर हैं.  

- तोशाम सीट से श्रुति चौधरी 11,566 वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर अनिरुद्ध चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. 

- पहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप चाथा ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी जय भगवान शर्मा को 6553 वोटों से हराया है. यहां AAP कैंडिडेट छठे नंबर पर रहे.  

- हरियाणा में बीजेपी दूसरी सीट जीत गई है. खरखौड़ा सीट से बीजेपी के पवन खरखोड़ा ने जीत हासिल की है. इस सीट पर कांग्रेस के जयवीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

- अंबाला कैंट सीट से अनिल विज 1077 वोटों से आगे हो गए हैं. इस सीट पर पहले निर्दलीय चित्रा सरवरा लीड कर रही थीं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर पाल परी तीसरे नंबर पर हैं.  

- नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी अफताब अहमद जीत गए हैं. उन्हें कुल 91,833 वोट मिले हैं. जबकि INLD प्रत्याशी ताहिर हुसैन दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 44870 वोट मिले.  

- जींद में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्णन् लाल मिद्दा 15 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को चुनाव में हरा दिया. 

- डबवाली सीट से जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला तीसरे नंबर पर हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग लीड कर रहे हैं, जबकि INLD कैंडिडेट आदित्य देवीलाल दूसरे नंबर पर हैं. जबकि बीजेपी कैंडिडेट यहां पांचवें नंबर पर चल रहे हैं.

- सिरसा से सांसद रह चुकीं सुनीता दुग्गल इस बार रतिया सीट से चुनाव लड़ीं. वो कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह से 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं.

- विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बढ़त बना ली है. विनेश छह हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी दूसरे नंबर पर हैं. 

- हरियाणा में एक सीट पर बीएसपी उम्मीदवार ने लगातार लीड बनाई हुई है. अटेरी सीट से अट्टर लाल 4500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

- बल्लभगढ़ में कांग्रेस की प्रत्याशी पराग शर्मा चौथे नंबर पर चल रही हैं. उन्हें केवल 4340 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मूलचंद शर्मा 10 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर हैं और तीसरे नंबर पर राव रामकुमार हैं.  

- गुरुग्राम सीट पर बीजेपी के मुकेश शर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर हैं. जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल दूसरे नंबर पर हैं.  

- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज 671 वोटों से पिछड़े हैं. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवरा आगे चल रही हैं.

- रेवाड़ी में लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव अभी भी पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव करीब दो हजार वोटों से आगे हैं.

- विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर लीड बनाई है. वो बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी से 4437 वोटों से आगे चल रही हैं. 

- गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा 41 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 

- उचाना कलां सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर हैं.

Advertisement

- नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर 6595 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह पीछे चल रहे हैं.  

- फरीदाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने बढ़त बनाई है. वो 11,800 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट 1237 वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश बैरागी ने बढ़त बनाई हुई है. 
- अंबाला कैंट सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अभी भी पिछड़े हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवरा बढ़त बनाए हुए हैं.  

ये भी पढ़ें- हरियाणा की जिस सियासी पिच पर वीरेंद्र सहवाग ने की 'बल्लेबाजी', जानिए उस सीट का हाल

- हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल 3800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.  

- INLD महासचिव अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट पर 6600 वोटों से पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भरत बेनीवाल आगे हैं. 
- कलायत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन 1872 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा कलायत सीट पर 7वें नंबर पर हैं. इस सीट पर INLD के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा 5वें नंबर पर हैं.   

- आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं. भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.

Advertisement

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट पिछड़ गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी ने 3641 वोटों से बढ़त बनाई है.

- सिरसा से गोपाल कांडा पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने 2800 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई है.  

- गढ़ी सांपली किलोई सीट से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.  

-कैथल सीट पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सिंह सुरजेवाला 2623 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

- उचाना कलां सीट से कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह ने लगातार बढ़त बनाई है. वो 1188 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

- रानिया सीट पर INLD कैंडिडेट अर्जुन चौटाला ने लगातार बढ़त बनाई है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अपने दादा रंजीत सिंह चौटाला को पीछे किया है. 

- हरियाणा में एक सीट पर बीएसपी उम्मीदवार आगे चल रहा है. अटेरी सीट से अट्टर लाल 2574 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- अंबाला कैंट में निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवरा आगे चल रही हैं. अनिल विज उनसे करीब 940 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

- हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.

- रेवाड़ी सीट पर लालू यादव के दामाद और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव पिछड़ गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव ने 1908 वोटों से लीड बनाई है.  

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट दो हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ गई हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी ने बढ़त बनाई है.

- करनाल से बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन आनंद 4479 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

-  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान अपनी होडल सीट पर 637 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

- गढ़ी सांपली किलोई सीट पर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने 11 हजार वोटों से बढ़त बनाई है.

- चौटाला परिवार के सदस्य और दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला डबवाली सीट से पीछे चल रहे हैं.  

- सिरसा सीट पर दूसरी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया 1053 वोटों से आगे हो गए हैं. इस सीट पर गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.

- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से 732 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने बढ़त बनाई.

- गढ़ी सांपली किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

- ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे हैं.

- तोशाम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर कांग्रेस ने उनके ही चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को उतारा था.

- उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला पीछे हो गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने बढ़त बनाई है.

- करनाल में बीजेपी के जगमोहन आनंद 1470 वोट से आगे, कांग्रेस उम्मीदवार सुमिता विर्क पिछड़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- जुलाना से विनेश फोगाट पिछड़ी, योगेश बैरागी ने बनाई बढ़त

- सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी से लालू के दामाद चिरंजीव फिर पहुंचेंगे विधानसभा? पिता अजय यादव चार बार रह चुके हैं विधायक 

- गढ़ी सांपला किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा पहली राउंड की वोटिंग के बाद 5 हजार वोटों से आगे हैं.

- उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं.

- ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय चौटाला पीछे, बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है.

- शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं.

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी पिछड़ गए हैं. 

- रानिया सीट से रंजीत चौटाला पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर INLD से उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने बढ़त बनाई है.

- INLD का गढ़ माने जाने वाली महम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी आगे, बीजेपी के दीपक हुड्‌डा और निर्दलीय बलराज कुंडू उम्मीदवार पीछे- अंबाला कैंट सीट से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पीछे हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement