हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है. लेकिन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की राजनीति में आने और इस बार चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. इन अटकलों ने तब और जोर पकड़ लिया जब विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चर्चा होने लगी कि विनेश इस बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इस सीट से लड़ने की तैयारी में हैं विनेश फोगाट!
बता दें कि विनेश फोगाट ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. वहीं, हाल ही में ओलंपिक में उन्होंने फाइनल तक का रास्ता तय किया था. लेकिन वो मैच से पहले ही डिस्क्वालिफाई हो गई थीं. इसके बाद से विनेश फोगाट के राजनीति में आने की चर्चा तेज है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट जिंद जिले के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट लेने की तैयारी कर रही हैं.
क्यों इस सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं विनेश
दरअसल, विनेश का जुलाना से जुड़ाव उनके पति सोमवीर के माध्यम से है, जो जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के बख्ता खेड़ा गांव से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों का कहना है कि विनेश के परिवार ने क्षेत्र का दौरा करना भी शुरू कर दिया है और गांव-गांव जाकर स्थानीय लोगों से समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
जाट बहुल है जुलाना सीटी
जुलाना जाट बहुल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. पिछले चुनाव में यहां से जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की थी. 2009 से 2019 तक यह सीट इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के परमिंदर सिंह के पास थी. वहीं, दूसरी ओर विनेश का नाम दादरी विधानसभा सीट से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जहां उनका पैतृक गांव बलाली स्थित है.
दादरी से बबीता ने लड़ा था चुनाव
2019 के दादरी चुनाव में विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ा था. हालांकि, बबीता तीसरे स्थान पर रहीं थीं. तब निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने चुनाव जीता था. शुरुआत में यह भी अफवाह थी कि फोगाट बहनें इस बार दादरी सीट से आमने-सामने होंगी, लेकिन परिवारिक सूत्रों ने दोनों बहनों के बीच किसी भी तरह की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की संभावना से इनकार किया है.
बीजेपी ने दिया सुनील सांगवान को टिकट
अब जब भाजपा ने दादरी से सुनील सांगवान को मैदान में उतारा है, ऐसा लगता है कि विनेश फोगाट का ध्यान पूरी तरह से जुलाना पर केंद्रित है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अब तक 66 उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है, लेकिन विनेश फोगाट के राजनीति में औपचारिक प्रवेश को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्तूबर को चुनवा होने हैं, जबकि नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे.