scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में वोटिंग पूरी, मेवात में सबसे ज्यादा तो गुरुग्राम में सबसे कम मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 अक्टूबर 2024, 7:46 PM IST

Haryana Assembly Elections Voting 2024 LIVE Updates: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Haryana Polls Haryana Polls

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, AAP, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

6:20 PM (5 महीने पहले)

हरियाणा चुनाव के लिए मतदान खत्म

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है. गुरुग्राम में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है, जहां शाम 6 बजे तक 49.97 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मेवात में सबसे ज्यादा 68.28 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

5:48 PM (5 महीने पहले)

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी जारी किए जाएंगे.

तमाम अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

3:48 PM (5 महीने पहले)

हरियाणा में 3 बजे तक 49.13% मतदान

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13% तक मतदान दर्ज किया गया है. मेवात में सबसे ज्यादा 56.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

  • अंबाला: 49.39%
  • भिवानी: 50.31%
  • चरखी दादरी: 47.08%
  • फरीदाबाद: 41.74%
  • फतेहाबाद: 52.46%
  • गुरुग्राम: 38.61%
  • हिसार: 51.25%
  • झज्जर: 49.68%
  • जिंद: 53.94%
  • कैथल: 50.58%
  • करनाल : 49.17%
  • कुरुक्षेत्र : 52.13%
  • महेंद्रगढ़ : 52.67%
  • मेवात : 56.59%
  • पलवल : 56.02%
  • पंचकुला : 42.60%
  • पानीपत : 49.40%
  • रेवाड़ी : 50.22%
  • रोहतक : 50.62%
  • सिरसा : 48.78%
  • सोनीपत : 45.86%
  • यमुनानगर : 56.79%
2:53 PM (5 महीने पहले)

'कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी: अशोक तंवर

Posted by :- deepak mishra

सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, 'कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी. बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी. कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ खड़ी है. यह जनादेश उन लोगों के खिलाफ है जो पिछले 10 वर्षों में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.'

Advertisement
1:14 PM (5 महीने पहले)

मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है: रणदीप सुरजेवाला

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. कैथल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद आजतक से विशेष बातचीत में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है. मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है. लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला  करेंगे वही सर्वमान्य होगा. यह मैं भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और बाकी सभी साथियों की तरफ से भी कह रहा हूं.'

1:14 PM (5 महीने पहले)

हरियाणा का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं: रणदीप सुरजेवाला

Posted by :- deepak mishra

बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'किसान ,जवान और पहलवान को सड़कों पर घसीटा गया, भाजपा ने लूट और लाठी की सरकार चलाई. बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. हरियाणा में कांग्रेस 70 सीटों पर बढ़त ले रही है. प्रदेश का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं. भाजपा के हाथ किसान और मजदूर के खून से सने हुए हैं.' भाजपा के बिना खर्ची और पर्ची नौकरी देने के बयान पर सुरजेवाला ने कहा, 'अगर भ्रष्टाचार नहीं था तो फिर कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर से करोड़ों रुपयों से भरी पांच अटैचियां कहां से आईं. प्रदेश में 47 पर्चे लीक हुए.'

12:58 PM (5 महीने पहले)

मैंने अपना पहला वोट बदलाव के लिए डाला, लोग कांग्रेस के लिए वोट कर रहे: संगीता फोगाट

Posted by :- deepak mishra

पहलवान संगीता फोगाट ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने अपना पहला वोट बदलाव के लिए डाला है. हर कोई बीजेपी से थक गया है, हर कोई चाहता है कि इस बार सरकार बदल जाए और कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहे हैं.'

12:55 PM (5 महीने पहले)

इस सरकार ने पहलवान, किसान, जवाब सब पर लाठियां बरसाईं: बजरंग पूनिया

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें. आज हरियाणा में रोजगार की कमी है. जो सरकार 2005 से 2014 तक सत्ता में थी, तब समाज के हर वर्ग का विकास हुआ. लेकिन पिछले 10 वर्षों से जो सरकार है, उसमें चाहे खिलाड़ी हों, किसान हों, सैनिक हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं. इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए और हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहिए.'

12:07 PM (5 महीने पहले)

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक कुल 18.1 प्रतिशत मतदान

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा में 11 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्रतिशत में

पंचकूला में - 15.9
अम्बाला - 19.8
यमुनानगर - 23.1
कुरुक्षेत्र - 22.0
कैथल - 22.7
करनाल - 15.6
पानीपत - 20.3
सोनीपत - 17.9
जींद - 21.6
फतेहाबाद - 21.7
सिरसा - 17.5
हिसार - 18.5
भिवानी - 20.9
चरखी दादरी - 19.6
रोहतक - 15.2
झज्जर - 14.4
महेन्दरगढ़ - 17.1
रेवाड़ी - 14.7
गुरुग्राम - 16.4
मेवात - 19.6
पलवल - 16.2
फरीदाबाद - 13.6

 

Advertisement
11:26 AM (5 महीने पहले)

ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इनेलो हरियाणा में सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे.'
 

11:14 AM (5 महीने पहले)

यह संविधान, युवाओं, किसानों और गरीबों का भविष्य बचाने का चुनाव: दीपेंद्र हुड्डा

Posted by :- deepak mishra

रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें विश्वास है कि लोग हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि वे 75 सीटें पार करेंगे, लेकिन 40 सीटों पर रुक गए. आज, मैंने देखा सुबह वे कह रहे थे कि उन्हें 50 से अधिक सीटें मिलेंगी, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी. यह संविधान, हरियाणा के युवाओं, किसानों और गरीबों के भविष्य को बचाने का चुनाव है.'

10:58 AM (5 महीने पहले)

घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नवीन जिंदल

Posted by :- deepak mishra

कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर यहां एक पोलिंग बूथ पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'लोगों में बहुत उत्साह है. हरियाणा के बहादुर और जागरूक लोग वोट डालेंगे. भाजपा को अपना आशीर्वाद दें...मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि यह शुभ माना जाता है. मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं, इसलिए हिसार के लोग तय करेंगे कि प्रतिनिधि के रूप में वे किसे चाहते हैं. हरियाणा में बीजेपी को आशीर्वाद मिलेगा और नायब सिंह सैनी फिर से सीएम बनेंगे.' अनिल विज के बयान पर नवीन जिंदल ने कहा, 'वह (अनिल विज) भी हमारी पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं. समय बताएगा कि कौन सीएम बनता है. लेकिन अगर किसी बड़े नेता के मन में कुछ है, तो उन्हें अपने मन की बात जाहिर करने का अधिकार है.'

10:53 AM (5 महीने पहले)

कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहीं, उनका सम्मान नहीं हो रहा: अनिल विज

Posted by :- deepak mishra

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां दोबारा गुंडागर्दी नहीं चाहते...शांति का मतलब है कमल का निशान. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी.' उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है. 

10:51 AM (5 महीने पहले)

बीजेपी हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस आ रही है: भूपेंद्र हुड्डा

Posted by :- deepak mishra

रोहतक में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और शांति से वोट डालें. लोग अच्छी संख्या में वोट कर रहे हैं. कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस आ रही है.' 

Advertisement
10:49 AM (5 महीने पहले)

हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलेगा, नायब सैनी दूसरी बार CM बनेंगे: योगेश्वर दत्त

Posted by :- deepak mishra

सोनीपत में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैंने अपने गांव में वोट डाला है और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें, एक मजबूत सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. हरियाणा को आगे ले जाने के लिए वोट करें. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी का कमल खिलेगा और नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.'

10:23 AM (5 महीने पहले)

अगर पार्टी चाहेगी तो अगली मुलाकात ​हरियाणा CM निवास पर होगी- अनिल विज

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने आजतक से बातचीत में कहा, 'अंबाला कैंट से इस बार पहले से ज्यादा बुरी हार मिलेगी कांग्रेस को. अंबाला के लोग अमन पसंद हैं, वो यहां की शांति भंग नहीं करना चाहते. इसीलिए वे अभी की कांग्रेस प्रत्याशी के पिता और इस बार बेटी को भी हराएंगे.' बता दें कि कांग्रेस ने अंबाला कैंट से अनिल विज के खिलाफ चित्रा सरवारा को मैदान में उतारा है. अनिल विज ने चित्रा सरवारा और उनके पिता पर अपने होटलों में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा नकली देसी घी बेचने का आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया. किसानों की नाराजगी की बात को नकारते हुए विज ने कहा कि हरियाणा के अन्नदाता बीजेपी के साथ हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर आजतक की संवाददाता कमलजीत संधू से कहा, 'अगर पार्टी चाहेगी तो आपसे मेरी अगली मुलाकात ​हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर होगी.'

10:12 AM (5 महीने पहले)

निर्दलीय बलराज कुंडू कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी पर लगाया मारपीट का आरोप

Posted by :- deepak mishra

मेहम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू का आरोप है कि उन्हें और उनके पीए को पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी और उनके समर्थकों ने एक मतदान केंद्र के बाहर पीटा. दांगी के बेटे बलराम दांगी मेहम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

9:52 AM (5 महीने पहले)

कांग्रेस में कुमारी सैलजा के अपमान से दलित समुदाय नाराज: खट्टर

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा पर कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ दिखावा कर रहे हैं और लोग आखिरकार समझ गए हैं. कांग्रेस को एक परिवार के अलावा किसी की परवाह नहीं है. कुमारी सैलजा का समुदाय उन्हें अपना नेता मानता है, और जब उनका अपमान किया जाता है, तो लोग इसे अपना अपमान मानते हैं. जब किसी नेता के अनुयायी अपमानित महसूस करते हैं, तो वे उस पार्टी के खिलाफ हो जाते हैं जिसने उनके नेता का अपमान किया है.'

9:51 AM (5 महीने पहले)

कांग्रेस नेसमाज में जाति के नाम पर विभाजन पैदा किया: खट्टर

Posted by :- deepak mishra

मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी के 'महिलाओं के खाते में हर महीने खटाखट 8500 रुपये' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'जब उनके प्रस्ताव और मुफ्त चीजें वोटों में बदल गईं, तो वे पीछे हट गए और लोग इसे देख सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में, उन्होंने बिजली का किराया वसूलना शुरू कर दिया है, जिस पर उन्होंने पहले छूट दी थी. वे ओपीएस और एनपीएस के बारे में बात करते रहे लेकिन कहीं भी ओपीएस लागू नहीं किया. हम अब एनपीएस से आगे बढ़ गए हैं और यूपीएस की शुरुआत की है. हम वादे करते हैं और अपने बजट का उचित हिसाब लेने के बाद नीतियां लागू करते हैं. उन्हें मतदाताओं को गुमराह करना आता है. कांग्रेस ने केवल समाज में जाति के नाम पर विभाजन पैदा करने का काम किया है.'

Advertisement
9:48 AM (5 महीने पहले)

जनता के सामने अब कांग्रेस का झूठ उजागर हो गया है: खट्टर

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी ने 6-8 महीने पहले उन्हें (कांग्रेस को) सलाह दी थी कि वे अपने झूठ दोहराते रहें ताकि अंततः लोग उन पर विश्वास करना शुरू कर दें. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, उनका झूठ उजागर हो गया. उन्होंने अभी तक अपना सीएम उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को बहुत अत्याचार सहना पड़ा. सरकार इतनी भ्रष्ट थी कि अब बीजेपी राज में उन सभी एजेंटों और बिचौलियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. हरियाणा में बेरोजगारी केवल कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट एजेंटों और बिचौलियों के लिए है. आम आदमी के पास रोजगार के भरपूर अवसर हैं. राज्य में उद्योग के विकास के साथ, सभी के लिए पर्याप्त रोजगार है, खासकर एनसीआर और जीटी रोड के किनारे वाले जिलों में.'

9:01 AM (5 महीने पहले)

ईमानदा, वफादार और काम करने वाली पार्टी को दें वोट: किरण चौधरी

Posted by :- deepak mishra

बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार में वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके वोट से ही सरकार बनेगी. इसलिए मेरा मानना ​​है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया हो, जो ईमानदार हो, वफादार हो. आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक तरफ बीजेपी की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को नौकरियां दी हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार करने में शामिल हैं, झूठ बोलने में माहिर हैं. भाजपा आम जनता की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है. निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी.' उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवाणी की तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

8:51 AM (5 महीने पहले)

बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार: कुमारी सैलजा

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव के लिए हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मीडिया कर्मियों ने सैलजा से पूछा कि अगर कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में आलाकमान ही अंतिम निर्णय करता है. यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा. हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है.' बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा, 'भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है. वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे.'

8:38 AM (5 महीने पहले)

विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट करे जनता: आदित्य सुरजेवाला

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मैं हरियाणा की जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करता हूं.'

8:28 AM (5 महीने पहले)

हमें पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिलेंगे: दुष्यंत चौटाला

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार, दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ वोट डालने सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'इस बार जननायक जनहित पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे. यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार है और मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि उनका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, इसलिए आप सभी अपने घरों से निकलें और शाम 6 बजे तक ज्यादा से ज्यादा वोट करें. हमें विश्वास है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा. हमारे लिए सभी 90 निर्वाचन क्षेत्र समान हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रयास और काम किया है. मुझे यकीन है कि हमें पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिलेंगे. जेजेपी और एएसपी गठबंधन की हरियाणा में अगली सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होगी.' 

Advertisement
8:25 AM (5 महीने पहले)

कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही: नायब सिंह सैनी

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला. उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करना चाहता हूं. हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है. भाजपा 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.'

8:21 AM (5 महीने पहले)

इस चुनाव में आदमपुर की जनता जीतेगी, हमारा किसी से मुकाबला नहीं: भव्य बिश्नोई

Posted by :- deepak mishra

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं आदमपुर के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे डेढ़ साल पहले आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इन वर्षों में, मैं पूरे समर्पण के साथ इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया है. 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. मैं नहरों से संबंधित अधूरे काम को पूरा करना चाहता हूं. खेलों से संबंधित 2 से 3 बड़ी परियोजनाओं को भी लागू करना चाहता हूं. इस चुनाव में आदमपुर की जनता जीतेगी, हमारा किसी से मुकाबला नहीं है, मैं ये बात अति आत्मविश्वास से नहीं कह रहा हूं, विश्वास से कह रहा हूं. क्योंकि हमने पिछले डेढ़ साल में पूरी निष्ठा से काम किया है.'

8:19 AM (5 महीने पहले)

निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी: चंद्र मोहन

Posted by :- deepak mishra

पंचकुला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान के बाद कहा, 'निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और समृद्धि के लिए सरकार बदलना जरूरी है. जब हमारी सरकार आएगी तो हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.'

8:17 AM (5 महीने पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हरियाणा के युवाओं से की मतदान की अपील

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा. EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है। सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है. आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा. हरियाणा फिर से तरक्की के रास्ते पर चल पड़ेगा. अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो EVM बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके. मैं अपने युवाओं से, खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर भागीदारी बनें.'

8:11 AM (5 महीने पहले)

बड़ी संख्या में करें मतदान ताकि जीवित एवं सुरक्षित बना रहे संविधान- मायावती

Posted by :- deepak mishra

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्ववीट कर हरियाणा के लोगों से वोट डालने की अपील की है. मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आमचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटर भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को विजयी बनाएं. ताकि देश में लोकतंत्र व यहां का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे. अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प निभाना जरूरी है.

Advertisement
8:10 AM (5 महीने पहले)

मंत्री बनना मेरे हाथ में नही- विनेश फोगाट

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा में मतदान के दिन वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी सुबह सुबह पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है. विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें. विनेश ने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी. कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में हैं.

7:37 AM (5 महीने पहले)

पीएम मोदी ने हरियाणा वालों से की वोटिंग रिकॉर्ड बनाने की अपील

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

7:35 AM (5 महीने पहले)

मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में आज सुबह-सुबह पहली बार वोट डाला. मनु भाकर ने कहा कि देश का युवा होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट डालें. उन्होंने कहा कि छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य हासिल किए जाते हैं. मनु भाकर ने बताया कि ये उनके जीवन का पहला मौका है जब वो वोट डाल रही हैं.

7:31 AM (5 महीने पहले)

हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज से मुक्त रखने के लिए डालें वोट: अमित शाह

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है. आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा. सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें. झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है. पहलै मतदाण, फेर जलपाण.'

7:26 AM (5 महीने पहले)

कुलदीप बिश्नोई ने हिसार में डाला वोट, बीजेपी की जीत का जताया भरोसा

Posted by :- deepak mishra

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है. यहां कांग्रेस ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है, वह बाहरी व्यक्ति है. भव्य बिश्नोई (उनके बेटे और आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार) ने यहां अच्छा काम किया है, लोगों को उनमें (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भजन लाल की झलक दिखती है.'

Advertisement
7:23 AM (5 महीने पहले)

मनु भाकर ने माता-पिता के साथ झज्जर के मतदान केंद्र पर डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा चुनाव के लिए झज्जर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंची थीं. 

7:05 AM (5 महीने पहले)

करनाल में वोट डालने के बाद एमएल खट्टर बोले- तीसरी बार सरकार बनाएगी भाजपा

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने करनाल के प्रेम नगर थाने में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'लोगों को आज वोट डालना चाहिए. प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे. बीजेपी को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे. भाजपा इस बार 50 से अधिक सीटें जीतेगी.'

6:59 AM (5 महीने पहले)

हरियाणा में मतदान शुरू, एमएल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाने में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाना पर बने पोलिंग बूथ पर सबसे पहला वोट डाला. 

6:54 AM (5 महीने पहले)

हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 1,031 उम्मीदवार, इनमें 464 निर्दलीय

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय हैं. प्रमुख प्रतिस्पर्धी दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (INLD-BSP) और जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है.

6:06 AM (5 महीने पहले)

Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Posted by :- Sakib

हरियाणा के अंदर पिछले एक दशक से शासन कर रही बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है. हालांकि, बीजेपी के सामने 10 साल की सत्ता विरोधी लहर से पार पाने की चुनौती है. साल 2014 में मोदी लहर से उत्साहित बीजेपी ने सूबे में 47 सीटें हासिल की थी और मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में पहली बार सरकार बनाई थी. मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं और पिछले एक दशक में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व में हरियाणा एक 'विकसित राज्य' बन गया है.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को उम्मीद है कि वह हाल के लोकसभा चुनावों में अपने मजबूत प्रदर्शन का फायदा उठा पाएगी. पार्टी के घोषणापत्र में सात गारंटी दी गई हैं, जिसमें एमएसपी के लिए कानूनी आश्वासन, जाति सर्वेक्षण और महिलाओं के लिए 2,000 रुपये मासिक भत्ता शामिल है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का नेतृत्व किया है, जिसमें अग्निवीर योजना, किसानों के प्रोटेस्ट और पहलवानों के आंदोलन जैसे अहम मुद्दों पर बीजेपी की आलोचना की गई है.

Advertisement
5:49 AM (5 महीने पहले)

Haryana Assembly Election: मतदान केंद्रों पर किए गए हैं सुरक्षा के भारी इंतजाम

Posted by :- Sakib

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों और अहम स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. सूबे के 3,460 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति 138 को संवेदनशील माना गया है, जिसके चलते अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है. 186 अंतरराज्यीय और 215 अंतरराज्यीय चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस दल गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे. कानून और व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, राज्य ने 507 उड़न दस्ते, 464 स्थिर निगरानी दल और 32 त्वरित प्रतिक्रिया दल भी बनाए हैं. इसके अलावा, 1,156 गश्ती दल सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, उन्होंने कहा.

5:47 AM (5 महीने पहले)

Haryana Assembly Election: किस सीट से कौन से दिग्गज लड़ रहे सियासी जंग?

Posted by :- Sakib

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सियासी मैदान में उतरने वालों में प्रमुख लोगों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और ओपी धनखड़ (बादली), AAP के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) शामिल हैं. तोशाम सीट से बीजेपी की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी दोनों चचेरे भाई चुनाव लड़ रहे हैं.

5:44 AM (5 महीने पहले)

Haryana Assembly Election: 90 विधानसभा इलाकों में 101 महिलाएं आजमा रहीं सियासी किस्मत

Posted by :- Sakib

एजेंसी के मुताबिक, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement