Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, AAP, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है. गुरुग्राम में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है, जहां शाम 6 बजे तक 49.97 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मेवात में सबसे ज्यादा 68.28 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी जारी किए जाएंगे.
तमाम अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13% तक मतदान दर्ज किया गया है. मेवात में सबसे ज्यादा 56.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, 'कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी. बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी. कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ खड़ी है. यह जनादेश उन लोगों के खिलाफ है जो पिछले 10 वर्षों में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.'
हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. कैथल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद आजतक से विशेष बातचीत में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है. मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है. लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा. यह मैं भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और बाकी सभी साथियों की तरफ से भी कह रहा हूं.'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'किसान ,जवान और पहलवान को सड़कों पर घसीटा गया, भाजपा ने लूट और लाठी की सरकार चलाई. बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. हरियाणा में कांग्रेस 70 सीटों पर बढ़त ले रही है. प्रदेश का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं. भाजपा के हाथ किसान और मजदूर के खून से सने हुए हैं.' भाजपा के बिना खर्ची और पर्ची नौकरी देने के बयान पर सुरजेवाला ने कहा, 'अगर भ्रष्टाचार नहीं था तो फिर कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर से करोड़ों रुपयों से भरी पांच अटैचियां कहां से आईं. प्रदेश में 47 पर्चे लीक हुए.'
पहलवान संगीता फोगाट ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने अपना पहला वोट बदलाव के लिए डाला है. हर कोई बीजेपी से थक गया है, हर कोई चाहता है कि इस बार सरकार बदल जाए और कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहे हैं.'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें. आज हरियाणा में रोजगार की कमी है. जो सरकार 2005 से 2014 तक सत्ता में थी, तब समाज के हर वर्ग का विकास हुआ. लेकिन पिछले 10 वर्षों से जो सरकार है, उसमें चाहे खिलाड़ी हों, किसान हों, सैनिक हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं. इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए और हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहिए.'
हरियाणा में 11 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्रतिशत में
पंचकूला में - 15.9
अम्बाला - 19.8
यमुनानगर - 23.1
कुरुक्षेत्र - 22.0
कैथल - 22.7
करनाल - 15.6
पानीपत - 20.3
सोनीपत - 17.9
जींद - 21.6
फतेहाबाद - 21.7
सिरसा - 17.5
हिसार - 18.5
भिवानी - 20.9
चरखी दादरी - 19.6
रोहतक - 15.2
झज्जर - 14.4
महेन्दरगढ़ - 17.1
रेवाड़ी - 14.7
गुरुग्राम - 16.4
मेवात - 19.6
पलवल - 16.2
फरीदाबाद - 13.6
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इनेलो हरियाणा में सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे.'
रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें विश्वास है कि लोग हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि वे 75 सीटें पार करेंगे, लेकिन 40 सीटों पर रुक गए. आज, मैंने देखा सुबह वे कह रहे थे कि उन्हें 50 से अधिक सीटें मिलेंगी, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी. यह संविधान, हरियाणा के युवाओं, किसानों और गरीबों के भविष्य को बचाने का चुनाव है.'
कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर यहां एक पोलिंग बूथ पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'लोगों में बहुत उत्साह है. हरियाणा के बहादुर और जागरूक लोग वोट डालेंगे. भाजपा को अपना आशीर्वाद दें...मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि यह शुभ माना जाता है. मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं, इसलिए हिसार के लोग तय करेंगे कि प्रतिनिधि के रूप में वे किसे चाहते हैं. हरियाणा में बीजेपी को आशीर्वाद मिलेगा और नायब सिंह सैनी फिर से सीएम बनेंगे.' अनिल विज के बयान पर नवीन जिंदल ने कहा, 'वह (अनिल विज) भी हमारी पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं. समय बताएगा कि कौन सीएम बनता है. लेकिन अगर किसी बड़े नेता के मन में कुछ है, तो उन्हें अपने मन की बात जाहिर करने का अधिकार है.'
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां दोबारा गुंडागर्दी नहीं चाहते...शांति का मतलब है कमल का निशान. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी.' उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है.
रोहतक में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और शांति से वोट डालें. लोग अच्छी संख्या में वोट कर रहे हैं. कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस आ रही है.'
सोनीपत में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैंने अपने गांव में वोट डाला है और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें, एक मजबूत सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. हरियाणा को आगे ले जाने के लिए वोट करें. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी का कमल खिलेगा और नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.'
हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने आजतक से बातचीत में कहा, 'अंबाला कैंट से इस बार पहले से ज्यादा बुरी हार मिलेगी कांग्रेस को. अंबाला के लोग अमन पसंद हैं, वो यहां की शांति भंग नहीं करना चाहते. इसीलिए वे अभी की कांग्रेस प्रत्याशी के पिता और इस बार बेटी को भी हराएंगे.' बता दें कि कांग्रेस ने अंबाला कैंट से अनिल विज के खिलाफ चित्रा सरवारा को मैदान में उतारा है. अनिल विज ने चित्रा सरवारा और उनके पिता पर अपने होटलों में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा नकली देसी घी बेचने का आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया. किसानों की नाराजगी की बात को नकारते हुए विज ने कहा कि हरियाणा के अन्नदाता बीजेपी के साथ हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर आजतक की संवाददाता कमलजीत संधू से कहा, 'अगर पार्टी चाहेगी तो आपसे मेरी अगली मुलाकात हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर होगी.'
मेहम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू का आरोप है कि उन्हें और उनके पीए को पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी और उनके समर्थकों ने एक मतदान केंद्र के बाहर पीटा. दांगी के बेटे बलराम दांगी मेहम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा पर कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ दिखावा कर रहे हैं और लोग आखिरकार समझ गए हैं. कांग्रेस को एक परिवार के अलावा किसी की परवाह नहीं है. कुमारी सैलजा का समुदाय उन्हें अपना नेता मानता है, और जब उनका अपमान किया जाता है, तो लोग इसे अपना अपमान मानते हैं. जब किसी नेता के अनुयायी अपमानित महसूस करते हैं, तो वे उस पार्टी के खिलाफ हो जाते हैं जिसने उनके नेता का अपमान किया है.'
मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी के 'महिलाओं के खाते में हर महीने खटाखट 8500 रुपये' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'जब उनके प्रस्ताव और मुफ्त चीजें वोटों में बदल गईं, तो वे पीछे हट गए और लोग इसे देख सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में, उन्होंने बिजली का किराया वसूलना शुरू कर दिया है, जिस पर उन्होंने पहले छूट दी थी. वे ओपीएस और एनपीएस के बारे में बात करते रहे लेकिन कहीं भी ओपीएस लागू नहीं किया. हम अब एनपीएस से आगे बढ़ गए हैं और यूपीएस की शुरुआत की है. हम वादे करते हैं और अपने बजट का उचित हिसाब लेने के बाद नीतियां लागू करते हैं. उन्हें मतदाताओं को गुमराह करना आता है. कांग्रेस ने केवल समाज में जाति के नाम पर विभाजन पैदा करने का काम किया है.'
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी ने 6-8 महीने पहले उन्हें (कांग्रेस को) सलाह दी थी कि वे अपने झूठ दोहराते रहें ताकि अंततः लोग उन पर विश्वास करना शुरू कर दें. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, उनका झूठ उजागर हो गया. उन्होंने अभी तक अपना सीएम उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को बहुत अत्याचार सहना पड़ा. सरकार इतनी भ्रष्ट थी कि अब बीजेपी राज में उन सभी एजेंटों और बिचौलियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. हरियाणा में बेरोजगारी केवल कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट एजेंटों और बिचौलियों के लिए है. आम आदमी के पास रोजगार के भरपूर अवसर हैं. राज्य में उद्योग के विकास के साथ, सभी के लिए पर्याप्त रोजगार है, खासकर एनसीआर और जीटी रोड के किनारे वाले जिलों में.'
बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार में वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके वोट से ही सरकार बनेगी. इसलिए मेरा मानना है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया हो, जो ईमानदार हो, वफादार हो. आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक तरफ बीजेपी की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को नौकरियां दी हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार करने में शामिल हैं, झूठ बोलने में माहिर हैं. भाजपा आम जनता की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है. निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी.' उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवाणी की तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव के लिए हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मीडिया कर्मियों ने सैलजा से पूछा कि अगर कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में आलाकमान ही अंतिम निर्णय करता है. यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा. हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है.' बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा, 'भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है. वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे.'
हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मैं हरियाणा की जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करता हूं.'
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार, दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ वोट डालने सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'इस बार जननायक जनहित पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे. यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार है और मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि उनका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, इसलिए आप सभी अपने घरों से निकलें और शाम 6 बजे तक ज्यादा से ज्यादा वोट करें. हमें विश्वास है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा. हमारे लिए सभी 90 निर्वाचन क्षेत्र समान हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रयास और काम किया है. मुझे यकीन है कि हमें पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिलेंगे. जेजेपी और एएसपी गठबंधन की हरियाणा में अगली सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होगी.'
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला. उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करना चाहता हूं. हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है. भाजपा 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.'
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं आदमपुर के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे डेढ़ साल पहले आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इन वर्षों में, मैं पूरे समर्पण के साथ इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया है. 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. मैं नहरों से संबंधित अधूरे काम को पूरा करना चाहता हूं. खेलों से संबंधित 2 से 3 बड़ी परियोजनाओं को भी लागू करना चाहता हूं. इस चुनाव में आदमपुर की जनता जीतेगी, हमारा किसी से मुकाबला नहीं है, मैं ये बात अति आत्मविश्वास से नहीं कह रहा हूं, विश्वास से कह रहा हूं. क्योंकि हमने पिछले डेढ़ साल में पूरी निष्ठा से काम किया है.'
पंचकुला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान के बाद कहा, 'निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और समृद्धि के लिए सरकार बदलना जरूरी है. जब हमारी सरकार आएगी तो हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा. EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है। सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है. आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा. हरियाणा फिर से तरक्की के रास्ते पर चल पड़ेगा. अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो EVM बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके. मैं अपने युवाओं से, खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर भागीदारी बनें.'
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्ववीट कर हरियाणा के लोगों से वोट डालने की अपील की है. मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आमचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटर भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को विजयी बनाएं. ताकि देश में लोकतंत्र व यहां का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे. अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प निभाना जरूरी है.
हरियाणा में मतदान के दिन वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी सुबह सुबह पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है. विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें. विनेश ने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी. कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में आज सुबह-सुबह पहली बार वोट डाला. मनु भाकर ने कहा कि देश का युवा होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट डालें. उन्होंने कहा कि छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य हासिल किए जाते हैं. मनु भाकर ने बताया कि ये उनके जीवन का पहला मौका है जब वो वोट डाल रही हैं.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है. आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा. सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें. झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है. पहलै मतदाण, फेर जलपाण.'
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है. यहां कांग्रेस ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है, वह बाहरी व्यक्ति है. भव्य बिश्नोई (उनके बेटे और आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार) ने यहां अच्छा काम किया है, लोगों को उनमें (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भजन लाल की झलक दिखती है.'
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा चुनाव के लिए झज्जर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंची थीं.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने करनाल के प्रेम नगर थाने में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'लोगों को आज वोट डालना चाहिए. प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे. बीजेपी को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे. भाजपा इस बार 50 से अधिक सीटें जीतेगी.'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाना पर बने पोलिंग बूथ पर सबसे पहला वोट डाला.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय हैं. प्रमुख प्रतिस्पर्धी दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (INLD-BSP) और जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है.
हरियाणा के अंदर पिछले एक दशक से शासन कर रही बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है. हालांकि, बीजेपी के सामने 10 साल की सत्ता विरोधी लहर से पार पाने की चुनौती है. साल 2014 में मोदी लहर से उत्साहित बीजेपी ने सूबे में 47 सीटें हासिल की थी और मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में पहली बार सरकार बनाई थी. मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं और पिछले एक दशक में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व में हरियाणा एक 'विकसित राज्य' बन गया है.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को उम्मीद है कि वह हाल के लोकसभा चुनावों में अपने मजबूत प्रदर्शन का फायदा उठा पाएगी. पार्टी के घोषणापत्र में सात गारंटी दी गई हैं, जिसमें एमएसपी के लिए कानूनी आश्वासन, जाति सर्वेक्षण और महिलाओं के लिए 2,000 रुपये मासिक भत्ता शामिल है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का नेतृत्व किया है, जिसमें अग्निवीर योजना, किसानों के प्रोटेस्ट और पहलवानों के आंदोलन जैसे अहम मुद्दों पर बीजेपी की आलोचना की गई है.
हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों और अहम स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. सूबे के 3,460 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति 138 को संवेदनशील माना गया है, जिसके चलते अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है. 186 अंतरराज्यीय और 215 अंतरराज्यीय चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस दल गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे. कानून और व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, राज्य ने 507 उड़न दस्ते, 464 स्थिर निगरानी दल और 32 त्वरित प्रतिक्रिया दल भी बनाए हैं. इसके अलावा, 1,156 गश्ती दल सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, उन्होंने कहा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सियासी मैदान में उतरने वालों में प्रमुख लोगों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और ओपी धनखड़ (बादली), AAP के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) शामिल हैं. तोशाम सीट से बीजेपी की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी दोनों चचेरे भाई चुनाव लड़ रहे हैं.
एजेंसी के मुताबिक, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.