scorecardresearch
 

हरियाणा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए किया नामांकन, बोले- जब मैंने सरकार छोड़ी तो नंबर वन था राज्य

विधानसभा की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगामी चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए निकलीं, इस दौरान रास्ते में उनके प्रशंसकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

हरियाणा (Haryana) के सीनियर कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भूपेंद्र सिंह ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने जनता को आभार व्यक्त किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं आज जो भी हूं, वो आप सभी के आशीर्वाद की बदौलत हूं. जनता ने हरियाणा की सेवा करने का मौका दिया."

Advertisement

'जब मैंने सरकार छोड़ी...'

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब मैंने सरकार छोड़ी तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने, कानून व्यवस्था और खेल-खिलाड़ी में पूरे देश में नंबर एक था. आज दस बाद हरियाणा बेरोजगारी, अपराध और मंहगाई में नंबर एक है. मैं आपका बहुत आभारी हूं कि आपने अपना वायदा निभाया और मैंने भी जो वादा किया था निभाया. 

उन्होंने आगे कहा कि मैंने भी छाती अड़ाकर हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया लेकिन मुझे इस बात की टीस है कि आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में नंबर 1 पर है. अब एक बार फिर वही समय आया है, मैं आपके आशीर्वाद से हरियाणा को फिर से नंबर वन बना दूंगा. 

'कांग्रेस की सरकार बनेगी'

Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, बीजेपी सत्ता से जा रही है. इसके अलावा, AAP-कांग्रेस गठबंधन के सवाल पर कुछ ना कहते हुए इसे पार्टी आला कमान का फैसला बताया. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी, BJP ने जुलाना से विनेश फोगाट के खिलाफ दिया टिकट

नामांकन करने निकलीं विनेश फोगाट

इसके साथ ही, जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगामी चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए निकलीं, इस दौरान रास्ते में उनके प्रशंसकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

बीजेपी नेता ने किया हवन

हरियाणा चुनाव के लिए अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने अपने आवास पर हवन किया. अनिल विज ने कहा, "राजनीति में वे लोग आते हैं, जो राजनीतिक बैकग्राउंड से होते हैं या अमीर होते हैं. मेरे पास कुछ नहीं था, मेरे पिता रेलवे कर्मचारी थे और मैं बैंक में क्लर्क था. अंबाला की जनता ने मुझे 6 बार विधायक बनाया."

यह भी पढ़ें: क्या भारत में सिख पगड़ी, कड़ा नहीं पहन सकते? राहुल गांधी के बयान को झूठा साबित करती हैं ये 5 गवाहियां

Advertisement

12 सितंबर तक होगा नामांकन

हरियाणा में चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. इस बीच, आम आदमी पार्टी की तरफ से भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. 

5 अक्टूबर को होगा चुनाव

हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं.  यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement