scorecardresearch
 

'कोई भी बीजेपी कैंडिडेट विनेश-बजरंग को चुनाव हरा देगा', बोले बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर वे (विनेश-बजरंग) हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कोई भी बीजेपी उम्मीदवार उन्हें हरा देगा.

Advertisement
X
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो-PTI)
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो-PTI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर वे (विनेश-बजरंग) हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कोई भी बीजेपी उम्मीदवार उन्हें हरा देगा. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की अनुमति मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की पेशकश भी की.

अपने आवास विश्नोहरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन पहलवानों (विनेश-बजरंग) ने कुश्ती के बल पर खेल में नाम कमाया और मशहूर हुए. अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम मिट जाएगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक बृजभूषण सिंह ने कहा कि ये लोग राजनीति को हवा समझते हैं, वे सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे. वे हरियाणा की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें, भाजपा का छोटा उम्मीदवार उन्हें हरा देगा. उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाऊंगा. मेरा दावा है कि मुझे उनके समुदाय के लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा. मैं उनके सामने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए तैयार हूं. 

बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के लोग कह रहे थे कि अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे तो हम आपको जिताएंगे, लेकिन उस समय मैंने उन्हें मना कर दिया था. बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कई कांग्रेस नेता उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बनाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहलवानों के साथ मिलकर इस देश में कुश्ती को खत्म कर दिया है. 

बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में कुश्ती को देश में कोई नहीं जानता था. डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे प्रयासों से भारत में कुश्ती के बारे में लोगों को पता चलने लगा और पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते. उन्होंने यह भी कहा कि जब पहलवान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब नंदिनी नगर (गोंडा) में जूनियर और सीनियर स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. 

Advertisement

बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उस प्रतियोगिता को रद्द करवा दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि जूनियर और सीनियर खिलाड़ी अपनी उम्र में कुश्ती नहीं कर पाए. उन्होंने ये भी दोहराया कि विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश थी. मैंने पहले दिन जो कहा, मैं आज भी उस पर कायम हूं और आज पूरा देश यही बात कह रहा है. अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, मैं इस प्रकरण पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, नहीं तो यह बात तुरंत हरियाणा तक पहुंच जाएगी. इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस मुद्दे पर कुछ कहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement