हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. उससे पहले राज्य में बीजेपी को छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है. भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविंदर मांडी शनिवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मांडी का भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस में शामिल हुए.
मांडी को बाढड़ा से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके अलावा करनाल के पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. दोनों भाजपा नेताओं ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस जॉइन की. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद से बीजेपी में जबरदस्त भगदड़ मची हुई है. अब तक 50 से ज्यादा विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में हो शामिल चुके हैं.
इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री करण देव कंबोज कांग्रेस में शामिल हो गए. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने हाल ही में भाजपा राज्य इकाई के ओबीसी मोर्चा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. कंबोज की नजर रादौर या इंद्री सीट से टिकट पर थी. कंबोज ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि भाजपा ने कई नए लोगों और दलबदलुओं को टिकट दिया, जबकि जो लोग वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इन तीनों दलों के अलावा इनेलो और जेजेपी भी चुनाव में ताल ठोक रही हैं. इनेलो का जहां बसपा से गठबंधन है, वहीं जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है.