हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पिछले दिनों पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से उनके राजनीतिक में एंट्री को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं. अब, बीजेपी नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया है. अनिल विज ने कहा, "अगर विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं, तो हमें क्या ऐतराज होगा."
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता.
'वक्त पर समझ आ जाएगा...'
इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा, "विनेश को यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा को भुनाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं. इसलिए यह थोड़ी देर की बात है, सबको वक्त पर समझ में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान, देखें
'हम अपने लोगों को मना लेंगे...'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद सूबे में मची आंतरिक कलह के सवाल पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा, "90 सीटों का चुनाव है, हमारे पास एक सीट से कई लोग चुनाव लड़ने वाले थे. पार्टी ने कई फैक्टर्स देखते हुए लिस्ट जारी की है. कई बार छोटी नाराजगी हो जाती है, हम उनको मना लेंगे."
विनेश और बजरंग पूनिया से हुई थी राहुल गांधी की मुलाकात
4 सितंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद, दोनों पहलवानों और राहुल गांधी के मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि ये दोनों चेहरे कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. विनेश और बजरंग की विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा चल रही है. अब देखना ये है कि दोनों पहलवान किस सीट से सियासी रण में उतरते हैं.
यह भी पढ़ें: खट्टर से गुलाल लगवाया, गले मिले लेकिन मानने को तैयार नहीं अनिल विज! दो हफ्ते से 'सियासी कोपभवन' में