हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. लेकिन इस लिस्ट को जारी करने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. एक के बाद एक हरियाणा बीजेपी से दिग्गजों के इस्तीफा देने का क्रम जारी है. इस बीच कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें टिकट कटने के बाद दिग्गज नेता फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर असंतोष दिख रहा है. जिनके टिकट कटे हैं, उनके आंसू झलक रहे हैं और कइयों ने अपनी राह अलग करने का भी फैसला कर लिया है. हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष करण देव कंबोज ने भी बगावत का बिगुल बजा दिया है. वहीं, बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं.
देखिए, VIDEO
कोई रोया तो किसी ने छोड़ा BJP का साथ
> कविता जैन: पूर्व कैबिनेट मंत्री का सोनीपत से टिकट कट गया, जिसके बाद वह रोती नजर आईं.
> दीपक डागर: बीजेपी विधायक का पृथला से टिकट काट दिया गया. इसके बाद डागर का भी वीडियो सामने आया, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं.
> लक्ष्मण नापा: रतिया के विधायक ने टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. रतिया से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता डुग्गल को मैदान में उतारा गया है.
> करण देव कंबोज: हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने इंद्री विधानसभा सीट के लिए टिकट न मिलने के कारण सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया.
> विकास उर्फ बल्ले: दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
> अमित जैन: बीजेपी युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी ने इस्तीफा दिया.
> शमशेर गिल: उकलाना सीट के लिए बीजेपी नेता ने इस्तीफा भेजा, जबकि पार्टी ने पूर्व मंत्री अनूप धनक को इस सीट के लिए चुना.
> सुखविंदर मंडी: हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
> दर्शन गिरी महाराज: हिसार से बीजेपी नेता ने भी इस्तीफा दे दिया.
> सीमा गैबिपुर: वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया.
> आदित्य चौटाला: एचएसएएम बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. चौटाला ने 2014 में बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ा था.
> आशु शेरा: पानीपत में बीजेपी महिला विंग की जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. टिकट कटने पर जताई नाराजगी.़
> सविता जिंदल: बीजेपी से इस्तीफा देकर हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की.
> तरुण जैन: हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई.
> नवीन गोयल: गुड़गांव में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
> डॉ. सतीश खोला: रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी. पार्टी से दिया इस्तीफा.
>इंदु वैलेचा: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व काउंसलर संजीव वैलेचा की पत्नी इंदु वैलेचा ने भी पार्टी छोड़ी, उनके पति ने भी बीजेपी छोड़ दी.
> बचन सिंह आर्य: पू्र्व मंत्री ने बीजेपी छोड़ दी.
> रणजीत चौटाला: मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.
> बिशंबर वाल्मीकि: पूर्व मंत्री ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
> पंडित जीएल शर्मा: बीजेपी से इस्तीफा देकर दुष्यंत चौटाला के आवास पर गए. राज्य उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है - संभावना है कि वे 8 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे.
> प्रशांत सनी यादव: लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया. स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना है.