scorecardresearch
 

Haryana Election Results: न दुष्यंत चौटाला और न बृजेंद्र सिंह... उचाना कलां सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी

Haryana Election Results: हरियाणा की उचाना कलां सीट पर दुष्यंत चौटाला 5वें नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह महज 32 वोटों से चुनाव हार गए. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
बृजेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)
बृजेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)

Haryana Election Results: हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल उचाना कलां सीट पर न दुष्यंत चौटाला और न ही बृजेंद्र सिंह की जीत हुई. इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने बाजी मार ली. उन्होंने इस सीट पर 32 वोटों से जीत हासिल की. जबकि  दुष्यंत चौटाला 5वें नंबर पर रहे. उन्हें केवल 7950 वोट मिले. 

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री को 48,968 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को 48,936 वोट मिले थे. इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र घोघरियान तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 31,456 वोट मिले. जबकि AAP प्रत्याशी पवन फौजी आठवें नंबर पर रहे. उन्हें करीब ढाई हजार वोट मिले.

देखें लाइव अपडेट- 

- बीजेपी के देवेंद्र अत्री जीते, कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया.

- दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर हैं. इस सीट पर बृजेंद्र सिंह ने लीड बनाई है.

- उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला चौथे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है.

- उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला पीछे हो गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस सांसद बृजेंद्र सिंह ने बढ़त बनाई है.

- उचाना कलां सीट पर दुष्यंत चौटाला लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पीछे हैं. 

Advertisement

- उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

उचाना कलां सीट पर 75.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2019 में यहां 76.9 प्रतिशत और 2014 में 85.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था, लेकिन 2019 में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को हराकर इस सीट पर कब्जा किया. दुष्यंत चौटाला ने 2019 में इस सीट पर 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी और बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. हालांकि, बाद में दोनों पार्टियों ने 2019 में गठबंधन करके सरकार बनाई. इस सरकार में दुष्यंत डिप्टी सीएम बने.  

जींद जिले में आती है उचाना कलां सीट 

उचाना कलां विधानसभा सीट जींद जिले में आती है, जिसे राज्य का राजनीतिक गढ़ माना जाता है. किसान नेता सर छोटू राम के पोते बीरेंद्र सिंह 2014 में हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस से अपने चार दशक पुराने रिश्ते तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. दुष्यंत चौटाला के उचाना कलां विधानसभा सीट जीतने से पहले इसे बीरेंद्र सिंह परिवार का गढ़ माना जाता था. पूर्व केंद्रीय मंत्री खुद इस निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement