scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak 2024: 'बीजेपी दरिया की तरह... उसे अपना रास्ता बनाने का हुनर मालूम है', हरियाणा चुनाव पर बोले गौरव भाटिया

हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच आजतक अपने खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक ' का आयोजन कर रहा है, जिसमें विभिन्न सियासी दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'पंचायत आजतक' में शिरकत की. दोनों ने अपनी अपनी पार्टियों का पक्ष रहा और तमाम सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (Photo: Aajtak)
पंचायत आजतक में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (Photo: Aajtak)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित ​होंगे. इस चुनावी माहौल के बीच आजतक अपने खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का आयोजन कर रहा है, जिसमें विभिन्न सियासी दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'पंचायत आजतक' में शिरकत की. दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों का पक्ष रखा और तमाम सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से सवाल पूछा गया कि ज्यादातर सर्वे बता रहे हैं कि हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. क्या भाजपा इस चुनाव में हवा का रुख बदल पाएगी या सरेंडर मोड में है? इस सवाल का जवाब उन्होंने शायराना अंदाज में दिया. गौरव भाटिया ने कहा, 'देखिए भारतीय जनता पार्टी के लिए तो हमेशा हर कोई ये कहता है कि हम वो दरिया हैं जिसे अपना हुनर मालूम है, हम जिस तरफ चल देंगे रास्ते बन जाएंगे. ये है भारतीय जनता पार्टी. मैं ये इसी तरह नहीं कह रहा, एक तुलनात्मक तथ्य आपके सामने रखता हूं.'

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा का कमल खिलेगा

गौरव भाटिया ने आगे कहा, '1962 के बाद छह दशक में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार जीतकर सत्ता में आए. सात बार गुजरात में चुनाव जीते. आपको ही सर्वे बताता था कि हम चुनाव हार रहे हैं फिर हम गुजरात में चुनाव जीत गए. और इसके साथ गोवा में लगातार तीन बार जीते. उत्तर प्रदेश में 35 साल बाद कोई सरकार फुल मेजोरिटी के साथ रिपीट हुई. उत्तराखंड में भी भाजपा लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई, जहां राज्य गठन के बाद से ही यह चलन था कि एक चुनाव के बाद दूसरी पार्टी सत्ता में आती थी. कहने का तात्पर्य ये है कि इमानदार और विकासशील सरकार कोई दे सकता है तो वह भाजपा है. इसीलिए आप देखेंगे कि हरियाणा की जनता कीर्तिमान स्थापित करेगी और राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा का कमल खिलेगा.'

Advertisement

कांग्रेस पार्टी में चल रही है कपड़ा फाड़ राजनीति 

भाजपा को चुनाव जीतने का इतना ही भरोसा था तो फिर हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को  बदलकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया. खट्टर से बीजेपी को क्या परेशानी थी? इस सवाल के जवाब में गौरव भाटिया ने कहा, 'किसी को कोई परेशानी नहीं होती है, बस भूमिका बदल जाती है. कोई कैबिनेट मिनिस्टर बन जाता है, देश की सेवा करने लग जाता है. कांग्रेस की कपड़ा फाड़ राजनीति से बीजेपी की राजनीति बहुत अच्छी है. बीजेपी में कोई मुख्यमंत्री पद से जो व्यक्ति हटता है वह कहता है, कोई बात नहीं पार्टी की सेवा करेंगे, राष्ट्र की सेवा करेंगे, प्रदेश की सेवा करेंगे. और यहां अभी मैं कुमारी सैलजा को सुन रहा था, वह कह रही थीं ढक्कन लगाए रखना पड़ता है, वरना दिक्कत हो जाएगी. वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता भाजपा को वोट करती है, वो राक्षस है. महिलाओं के लिए वह कहते हैं कि सांसद और विधायक गाल चाटने के लिए तो नहीं बनाया हेमा मालिनी की तरह. इनको लगता है जनता इन मुद्दों पर वोट देगी.' 

कांग्रेस राज में कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या की

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में हरियाणा में जंगलराज कायम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान, पहलवान और जवान को भी नहीं बख्शा. इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'सबसे पहले में किसान की बात करता हूं. फसल बीमा योजना के तहत 74 हजार करोड़ का इंश्योरेंस कवर किसानों को मिला हमारी सरकार में और 72 घंटे में क्लेम मिलेगा किसान को इसका. हमने हरियाणा में 24 उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा. एमएस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट 2006 में आई थी, कांग्रेस ने 8 वर्षों तक लागू नहीं किया. इसे पीएम मोदी ने लागू करवाया. फसल क्षति मुआवजा हमने 6 हजार से 15 हजार प्रति एकड़ कर दिया. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और पिछले डेढ़ वर्षों में 1200​ किसानों ने आत्महत्या की है वहां. राहुल गांधी को इस पर बोलने का समय ही नहीं मिला. 1 लाख 80 हजार किसानों ने यूपीए सरकार के दौरान आत्महत्या की थी, कांग्रेस को उस पर आत्मचिंतन करने का समय नहीं मिला. और ये किसानों की बात करते हैं.'

Advertisement

कांग्रेस हमारे जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दे पाती थी

गौरव भाटिया ने जवान के मुद्दे पर कहा, 'मैं गर्व से कहता हूं. गांधी परिवार की तरह नहीं जो अपने लिए वीवीआईपी चॉपर खरीदता है और जवान कहते रह जाते हैं कि हमें बुलेट प्रूफ जैकेट दो. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो 2 लाख 30 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट हमारे जवानों के लिए खरीदे गए. अग्निपथ योजना सेना की जरूरत थी. हमने अभी कहा कि ​अग्निवीर का कार्यकाल जब 4 साल के बाद खत्म होगा तो हम गारंटी के साथ उन्हें हरियाणा में नौकरी देंगे. ये लोग जवान पर क्या बोलेंगे, राहुल गांधी कहते हैं कि भारत की सेना चीनी सेना से पिट गई गलवान. मैं कहता हूं कि भारत की सेना न कभी पिटी थी और न कभी पिटेगी. भारत की सेना हमेशा पीटेगी और खदेड़ेगी, चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान हो. ये फर्क है भाजपा और कांग्रेस में जवान को लेकर.' 

विनेश फोगाट को पीएम मोदी ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस कहा

गौरव भाटिया ने पहलवानों के मुद्दे पर कहा, 'विनेश फोगाट हमारी पार्टी में नहीं हैं, लेकिन हम उनका सम्मान करते हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का यही चरित्र है. लेकिन राजनीति का पहलवान कोई है तो वह नायब सिंह सैनी हैं और भाजपा है. जब विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हुईं, यह पीएम मोदी का चरित्र है कि उन्होंने कहा वह चैंपियन ऑफ चैंपियंस हैं. भारत के सबसे बड़े वकील हरीश सॉल्वे को खड़ा किया उनका पक्ष रखने के लिए. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब हमारी बहन लौटेगी तो उसको हम वही आदर सत्कार देंगे, जैसे एक गोल्ड मेडलिस्ट का होता है.'

Advertisement

हुड्डा सरकार के दो काम थे- घोटाला और जीजा की सेवा करना

गौरव भाटिया ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार में पर्ची और खर्ची से नियुक्तियां होती थीं. हुड्डा सरकार के पास दो ही ही काम थे, घोटाला करना और जीजा जी की सेवा करना. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस सरकार की तुलना करते हुए आंकड़े पेश किए. गौरव भाटिया ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस के समय में प्रति व्यक्ति आय 1.37 लाख रुपये थी, हमारे समय में 3.26 लाख है. कांग्रेस 8 फसलों पर एमएसपी देती थी, भाजपा सरकार में 24 फसलों पर एमएसपी मिलती है. कांग्रेस के समय में हरियाणा में 7 मेडिकल कॉलेज थे, हमारे समय में 15 हो गए हैं. हमने 5800 गांवों में बिजली पहुंचाई, जहां कनेक्शन नहीं थे. इनके समय में सिर्फ ऐसे 538 गांवों में बिजली पहुंचाई थी. वृद्ध जनों की पेंशन कांग्रेस राज में 1000 रुपये प्रति माह थी, हमने उसे 3000 रुपये प्रति माह किया. स्टार्टअप्स की बात करें तो कांग्रेस काल में ​हरियाणा में इनकी संख्या शून्य थी. भाजपा काल में हरियाणा स्टार्टअप्स के मामले में देश में 7वें नंबर पर है. यहां 7,385 स्टार्टअप्स हैं, इनमें से 14 यूनिकॉर्न हैं.' 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement