हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक कांग्रेस 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. हालांकि पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसका फैसला पार्टी नेतृत्व की ओर से चुनाव के बाद किया जाएगा. ऐसे कई नाम हैं जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें एक नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का भी है. आजतक के खास शो 'खाट पंचायत' में उन्होंने बताया कि क्या आने वाले दिनों में रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखे जाने की संभावना है.
'फैसला पार्टी करेगी'
रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया, इसमें क्या गलत है कि कोई सालों तक काम करे और उसे लगे कि मैं भी मुख्यमंत्री बन सकता हूं, युवा चेहरा क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने जवाब दिया, 'फैसला पार्टी करेगी, हम पार्टी के अनुशासित लोग हैं. पद पाना सफर का एक हिस्सा हो सकता है पर सफर उससे बड़ा है. वह सफर हरियाणा की दो से ढाई करोड़ की जनता है क्योंकि जब तक उनकी जिंदगी नहीं बदलेगी कौन मुख्यमंत्री या मंत्री होगा ये महत्वपूर्ण नहीं है.'
'हर व्यक्ति नेतृत्व करना चाहता है'
क्या रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देख सकते हैं? उन्होंने जवाब दिया, 'कांग्रेस पार्टी निर्णय करेगी कि कौन बनेगा. इसका निर्णय कांग्रेस के विधायक, कांग्रेस की लीडरशिप करेगी. ये परंपरा हमेशा से चली आई है. हम इसे निभाएंगे.'
बीते दिनों सीएम पद को लेकर दिए गए अपने बयान पर उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा जीवन का हिस्सा है. नहीं तो हमें हरिद्वार जाकर बाबा बन जाना चाहिए. हर व्यक्ति अपने प्रांत का नेतृत्व करना चाहता है, मैं भी नेतृत्व करना चाहता हूं.'
'बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा?'
कहा जा रहा है कि आपकी पार्टी में बहुत से दावेदार हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, कुमारी शैलजा हैं, आप भी हैं तो बीजेपी कह रही है कि सीएम पद को लेकर कांग्रेस में इतना घमासान मचा है जिसका नुकसान पार्टी को होगा.
सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी के पेट में इतना दर्द क्यों है. जूतों में दाल तो उनके यहां बंट रही है. सोनीपत की एक मंत्री जब फूट-फूट कर रोती है, जब विशंभर दास वाल्मीकि को खून के आंसू बहाने पड़ते हैं, जब कर्णदेव कंबोज कहते हैं कोई बैकवर्ड क्लास का लीडर बीजेपी को वोट नहीं डालेगा और कांग्रेस के लिए काम करेंगे, जब उनके नेता कांग्रेस जॉइन करते हैं... आपके घर में आग लगी है फायर ब्रिगेड बुलाइए, हमारे वाले की क्यों चिंता करते हो, हम तो खुश हैं.' क्या मुख्यमंत्री विधायकों में से कोई होना चाहिए या सांसदों में से भी बन सकता है, जवाब में उन्होंने कहा, 'ये फैसला हमेशा कांग्रेस की लीडरशिप करती आई है.'