हरियाणा विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट जुलाना बन चुकी है. कांग्रेस ने यहां से रेसलर से राजनेता बनीं विनेश फोगाट को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. मुकाबला दिलचस्प हो गया है. आइए जानते हैं कि विनेश फोगाट को चुनौती देने वाले जुलाना से भाजपा के उम्मीदवार योगेश बैरागी आखिर कौन हैं.
कौन हैं योगेश बैरागी?
हरियाणा के सफीदों के रहने वाले कैप्टन योगेश बैरागी युवा हैं. उनकी उम्र 35 साल है. वह एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं. बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू उड़ानें भरी थीं. तब उन्हें काफी सुर्खियां मिली थीं. इतना ही नहीं वह कोरोना महामारी के वक्त वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहे थे.
योगेश बैरागी सफीदों के पांजू कलां गांव के रहने वाले हैं. योगेश बैरागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कायल हैं. योगेश ने राजनीति में कदम रखने पर कहा था कि वह नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ही राजनीति में आए हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनावों की वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी. विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.
भाजपा ने योगेश को क्यों दिया टिकट?
कैप्टन योगेश की उम्र 35 साल है और उन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा हासिल की है. भाजपा ने कैप्टन योगेश को टिकट देकर पिछड़े वर्ग को साधने का काम किया है. जुलाना विधानसभा जाट बहुल सीट है.
जुलाना में लगभग 81 हजार जाट मतदाता हैं. पिछड़े वर्ग के 33608 वोट हैं. इसके अलावा 29661 मतदाता अनुसूचित जाति से हैं. ऐसे में भाजपा ने नॉन जाट कार्ड खेलते हुए पिछड़े समाज से आने वाले कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है.
राजनीतिक विरासत
कैप्टन के पिता नरेंद्र कुमार भी राजनीति से जुड़े हुए हैं. पिछले विधानसभा में उन्होंने भी भाजपा का टिकट मांगा था लेकिन नहीं मिला. कैप्टन योगेश बैरागी पिछले 7 साल से राजनीति से जुड़े हुए हैं. वह 9 साल तक सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे.
टिकट मिलने का कारण
योगेश बैरागी को जुलाना से टिकट मिलने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका युवा मोर्चा से उनका जुड़ाव है. उन्होंने डॉ सुरेंद्र लाठर, संदीप लोहान, समुंद्र लाठर, राधेश्याम देवरड़, धर्मेद्र पड़ाना, पुष्पा तायल, रामफल शर्मा जैसे धाकड़ नेताओं को पछाड़ कर जुलाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट हासिल किया है.
हरियाणा के जींद जिले के जुलाना से कांग्रेस नेता और ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए भाजपा ने सफीदों निवासी कैप्टन योगेश बैरागी को चुना है. कैप्टन योगेश बैरागी भाजपा में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हरियाणा आदि पदों पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
योगेश बैरागी का प्रोफाइल
विधानसभा क्षेत्र: जुलाना
प्रत्याशी: कैप्टन योगेश बैरागी
पिता: नरेंद्र कुमार
उम्र: 35 साल
पारिवारिक स्थिति: शादीशुदा, 1 लड़का
व्यवसाय: बिजनेसमैन
शिक्षा: स्नातक