हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की छठवीं लिस्ट जारी किए जाने के बाद सिर्फ दो विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया जाना बचा रह गया था. अब पार्टी ने इन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
सूबे जगाधरी विधानसभा सीट से AAP ने आदर्श पाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, नूह से राबिया किदवई को मैदान में उतारा है. आदर्श पाल गुर्जर पहले आम आदमी पार्टी में ही थे लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में चले गए थे. अब आदर्श पाल गुर्जर की AAP में वापसी हो गई है और इनको पार्टी ने जगाधरी से अपना उम्मीदवार बनाया है.
आदर्श पाल गुर्जर ने साल 2019 का विधानसभा चुनाव जगाधरी से बीएसपी के टिकट पर लड़ा था और 48,000 वोट हासिल कर लिए थे.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बादली और नारनौंद की सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. अब, बादली से रणवीर बुलिया को हटाकर, हैप्पी लोचाब को उम्मीदवार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में दिलचस्प हुई जुलाना की जंग, विनेश के सामने AAP ने WWE रेसलर को उतारा
कांग्रेस की 2 उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के आज एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें उकलाना और नारनौंद विधानसभा सीट से उतारे जाने वाले उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है. उकलाना से नरेश सेलवाल और नरनौंद से जसबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने पहले हरियाणा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी. वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे. लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने उतारे 3 और उम्मीदवार, अब सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने. हालांकि बाद में समीकरण बदले तो पार्टी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया.