हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर सभी सियासी दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. इसी बीच टिकट को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने गोहाना विधानसभा से टिकट मांगा है लेकिन पार्टी ने अरविंद शर्मा को टिकट दिया है.योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो बीजेपी से नाराज हैं.
योगेश्वर दत्त ने चुनाव पर बात करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. मैं पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ चुका हूं, मैं चाहता हूं कि इस बार मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिले.
इस सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही चर्चा
योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है यें दशा तेरी, ये पापियों को हक़ नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल..."
कैसा रहा है योगेश्वर दत्त का अब तक प्रदर्शन?
साल 2012 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने हरियाणा की बरोदा सीट से 2019 में सियासी पारी की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें कांग्रेस के कृष्णा हुड्डा ने हराया था. 2019 में तो योगेश्वर दत्त बरोदा सीट से हारे ही, 2020 में जब इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो एक बार फिर से योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा था. ये उपचुनाव कृष्णा हुड्डा के निधन की वजह से करवाना पड़ा था. इस उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से पहलवान योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस बार भी उनका जादू लोगों पर नहीं चल पाया और वह कांग्रेस के इंदुराज नरवाल से चुनाव हार गए.
यह भी पढ़ें: 'प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस इसलिए नहीं जा रही...', बोले पहलवान योगेश्वर दत्त
हालांकि, योगेश्वर दत्त इस बार एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर दांव आजमाना चाहते हैं, लेकिन वे इस बार वे गोहाना सीट से उतरना चाहते हैं. योगेश्वर दत्त ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से आलाकमान को अवगत करा दिया है.