scorecardresearch
 

हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने दिया इस्तीफा

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति मेरा समर्पण सदैव अविचल रहा है और मैंने हर परिस्थिति में पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों का पालन करते हुए काम किया. उन्होंने पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर काम न करने वाले लोगों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
संतोष यादव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा. (Photo source @yadavsantoshBJP)
संतोष यादव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा. (Photo source @yadavsantoshBJP)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. अब बीजेपी की कद्दावर नेता और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह अटेली विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं थीं, लेकिन बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती को चुनावी मैदान में उतारा है.
 
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति मेरा समर्पण सदैव अविचल रहा है और मैंने हर परिस्थिति में पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों का पालन करते हुए काम किया. लेकिन अत्यंत दुख के साथ, मुझे ये कहना पड़ रहा है कि पार्टी के अंदर, विशेष रूप से उन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए संघर्ष किया. निष्ठा से कार्य और पार्टी को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

Advertisement

'कार्यकर्ताओं को किया गया दरकिनार'

उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उन व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्होंने न तो पार्टी के लिए काम किया और न ही अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए. यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा एवं असंतोष फैल रहा है.

'व्यक्ति विशेष के आगे झुकी पार्टी'

उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अत्यधिक कष्ट के साथ ये स्वीकार करना पड़ रहा है कि पार्टी अब व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुक गई है और इससे पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों पर गंभीर आघात लगा है. पार्टी में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मेरे लिए अपनी निष्ठा और आत्मसम्मान के साथ आगे काम करना संभव नहीं है. और मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता समेत अपने सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं.

Advertisement

BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने दूसरी सूची में दो मंत्रियों का टिकट काट दिया है, जिसमें बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और बवाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का नाम शामिल है. भाजपा ने बड़खल में सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा पर दांव लगाया है तो बावाल में बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

एक चरण में होगा मतदान

वहीं, दूसरी ओर रादौर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस नेता भीम सिंह राठी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर के एक चरण में मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement