हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर बीजेपी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का दंभ भर रही तो दूसरी ओर कांग्रेस भी दस साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लेकर चुनावी मैदान में उतरी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आजतक के खास शो खाट पंचायत में इशारों-इशारों में कहा कि बीजेपी प्रदेश की सत्ता से नहीं जा रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी तीसरी बार सरकार में आकर हरियाणा में नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी. उन्होंने एक हरियाणी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि 'बीजेपी या तो आवे नहीं और आवे तो जावे नहीं'. इसके भी कई तर्क हैं. हमारे दस साल के काम हुड्डा के सालों पर भारी हैं. हरियाणा की जनता बहुत जागरूक है.
'मैंने खुद पीएम से कहा...'
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे हटाया नहीं गया, मैंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में नया चेहरा लाने को कहा था. हम इस बार भी बहुमत से सरकार बनाएंगे. हमारी जो चुनाव की पद्धति होती है वो पार्टी आधारित होती है.
वहीं, जब उनसे पार्टी द्वारा चुनावी कैंपेन से दूर रखे जाने के कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा में चार रैलियां हुई हैं. उस इलाके के प्रत्याशी और नेता जाते हैं, बड़े नेताओं को एक-एक रैली में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. तो मैं दो दिन पहले हिसार में हुई रैली में गया था. मेरे खुद के भी कई कार्यक्रम हुए हैं. मैं अपने कार्यक्रमों में जाता है. चुनाव हर नेता की अपनी जिम्मेदारी होती है. मैं जब से चुनाव शुरू हुआ है, तब से पूरे हरियाणा में घूम रहा हूं.
'कोई भी पका सकता है खयाली पुलाव'
उन्होंने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वोट काटने वाली भूमिका है. खयाली पुलाव कोई भी बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं है. हमारे अपने सर्वे में पार्टी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बन रही है.