scorecardresearch
 

हरियाणा में कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा सीएम? कुमारी सैलाजा ने दिया ये जवाब

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का आम लोगों से कोई संबंध या संवाद नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ थी. हरियाणा में दलित या महिला मुख्यमंत्री की मांग पर कुमार सैलजा ने कहा कि ये सभी फैसले पार्टी हाईकमान के हाथ में हैं. साथ ही कहा कि मेरा मानना ​​है कि इन सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
X
कुमारी सैलजा (File Photo)
कुमारी सैलजा (File Photo)

हरियाणा की सत्ता पर अगले 5 साल के लिए कौन राज करेगा, इसका फैसला 8 अक्टूबर को होगा, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मेरे आकलन के अनुसार कांग्रेस 60 से अधिक सीटें जीतेगी. कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. हरियाणा में भारी सत्ता विरोधी लहर थी. खासकर कमजोर वर्ग दबा हुआ महसूस कर रहा था. 

Advertisement

ANI के मुताबिक कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का आम लोगों से कोई संबंध या संवाद नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ थी. हरियाणा में दलित या महिला मुख्यमंत्री की मांग पर कुमार सैलजा ने कहा कि ये सभी फैसले पार्टी हाईकमान के हाथ में हैं. साथ ही कहा कि मेरा मानना ​​है कि इन सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा.

सी-वोटर सर्वे के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 20-28 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है, जहां पार्टी को 50-58 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक जेजेपी को 0-2 तो अन्य को 10-14 सीटें मिल सकती हैं,

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1,031 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 101 महिला कैंडिडेट और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का भरोसा जताया और दोहराया कि पार्टी हाईकमान विधायकों की राय के आधार पर सीएम के नाम पर फैसला करेगा. वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा कि भाजपा भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. एग्जिट पोल पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हरियाणा को 'क्षेत्रवाद', 'परिवारवाद' और राज्य के खिलाफ भेदभाव से मुक्त किया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement