scorecardresearch
 

हरियाणा में अगर कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा सीएम? भूपेंद्र हुड्डा ने दिया ये जवाब

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हमारे हरियाणा में तीन चीजें ही हैं, जय जवान, जय किसान और जय पहलवान. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने मुझसे मुलाकात की थी. मेडल वाली घटना से उनका दिल टूटा हुआ था. मैंने विनेश से कहा था कि अगर राजनीति में तुम्हारी रुचि हो तो बता देना.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान पर दमखम लगा रही हैं. इसी बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आजतक ने खास बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि नेतृत्व तो मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो इस पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हमारे हरियाणा में तीन चीजें ही हैं, जय जवान, जय किसान और जय पहलवान. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने मुझसे मुलाकात की थी. मेडल वाली घटना से उनका दिल टूटा हुआ था. मैंने विनेश से कहा था कि अगर राजनीति में तुम्हारी रुचि हो तो बता देना. इसके बाद बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की, वहां दोनों ने राजनीति में आने का फैसला लिया. 

क्या आम आदमी पार्टी की वजह से एंटी बीजेपी वोट कटेगा? इस सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव हुआ था. वहां आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था, उन्हें सिर्फ 3 हजार वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी हाथ आजमाए थे, एक भी कैंडिडेट की जमानत नहीं बची थी. 

Advertisement

हरियाणा में अगर कांग्रेस जीती तो सीएम कौन बनेगा? इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं सेवा करूंगा. साथ ही कहा कि मैं न तो टायर्ड हूं न रिटायर हूं. हालांकि हुड्डा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी पार्टी में एक सिस्टम है. सबसे पहले ऑब्जर्बर विधायकों से उनका मत पूछेंगे. इसके बाद हाईकमान फैसला करेगा. पार्टी जो भी फैसला करेगी, मुझे वो मंजूर होगा. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

 

यहां देखें वीडियो...

 

Live TV

Advertisement
Advertisement